3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

KANDAHAR HIJACK: ‘कंधार हाइजैक’ पर बन रही है फिल्म, रील स्टार ने कराई रियल हीरो से मुलाकात

KANDAHAR HIJACK: यह सीरीज़ दिसंबर 1999 में नेपाल के काठमांडू में त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से भारत के दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट 814, इंडियन एयरलाइंस एयरबस A300 के अपहरण पर आधारित है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

Aug 24, 2024

KANDAHAR HIJACK

KANDAHAR HIJACK

IC 814 THE KANDAHAR HIJACK: विजय वर्मा ‘आईसी 814 द कंधार हाइजैक’ (IC 814 THE KANDAHAR HIJACK) में कैप्टन शरण की भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इसकी झलक दिखाई है। तस्वीर में अभिनेता और कैप्टन शरण कॉकपिट में बैठे नजर आ रहे हैं।

विजय वर्मा ने इंस्टाग्राम से दो फोटो शेयर की। फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा कि आज रील नहीं रियल कैप्टन शरण से मुलाकात जो इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट 814 (IC 814 THE KANDAHAR HIJACK) के अपहरण के दौरान पायलट थे।

उनके साथ फर्स्ट ऑफिसर राजिंदर कुमार और फ्लाइट इंजीनियर अनिल कुमार जगिया भी थे। कैप्टन देवी शरण ने इस दौरान जबरदस्त साहस और धैर्य का परिचय दिया

अभिनेता ने लिखा कि जब मैं पहली बार कैप्टन से मिला तो मैं उनकी सुखद मुस्कान और उनकी सादगी से अभिभूत हो गया। इस दौरान मैंने उनकी गर्दन पर एक निशान देखा।

मैंने जब उनसे इसके बारे में पूछा तो उन्होंने सरलता और विनम्रता से कहा यह निशान बंदूक की है जो अपहरणकर्ताओं द्वारा मेरे गर्दन पर 7 दिन तक रगड़ी थी इससे घाव हो गया था जो हील नहीं हुआ, मैं ये सुन कर सन्न रह गया।

विजय वर्मा ने कहा, कैप्टन देवी शरण को स्क्रीन पर दिखाना मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान था। अराजकता और भय के बीच लोगों की जान बचाने के उनके प्रयास वास्तव में प्रेरणादायक हैं

इंडियन एयरलाइंस एयरबस A300 के अपहरण पर आधारित है सीरीज़

यह सीरीज़ दिसंबर 1999 में नेपाल के काठमांडू में त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से भारत के दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट 814, इंडियन एयरलाइंस एयरबस A300 के अपहरण पर आधारित है।

फ्लाइट को हाईजैक कर लिया गया था और अफगानिस्तान के कंधार में उतरने से पहले इसे कई जगहों पर उड़ाया गया था, जो उस समय तालिबान के नियंत्रण में था।

यह भी पढ़ें: आशिकी’ स्टार Anu Agarwal का डायरेक्टर को लेकर बड़ा खुलासा, कहा- वे पैसे लेकर आते थे और…