10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lootere Trailer Out: चारों ओर पानी, शिप पर चढ़े लुटेरे, अब क्या करेगी नेवी?

Lootere Trailer Out: जय मेहता के डायरेक्शन में बनी वेब सीरीज लुटेरे का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में भयंकर एक्शन और सस्पेंस दिखाई दे रहा है। ये पूरी फिल्म एक शिप पर बनाई गई है जिसे सोमालिया के लुटेरों ने घेर लिया है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Prateek Pandey

Mar 06, 2024

lootere trailer release

लुटेरे की स्ट्रीमिंग ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार होगी

Lootere Trailer Out: वेब सीरीज लुटेरे का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में हाल ही में लुटेरे का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। सीरीज के टाइटल से आपको ये मालूम पड़ रहा होगा कि उसकी कहानी किसी लूट से जुड़ी हुई है।

लुटेरे वेब सीरीज का ट्रेलर आउट होते ही लोगों ने सीरीज लाइव होने का इंतजार शुरू कर दिया है। ट्रेलर इतना जबरदस्त है कि वेब सीरीज का इंतजार लोगों के लिए मुश्किल हो रहा है। आइये जानते हैं ट्रेलर में क्या है।


ट्रेलर में समुद्री लुटेरे के जरिए भारतीय शिप पर लूट और कब्जा दिखाया गया है। लेकिन लूट के बाद कई ऐसे मोड़ आते हैं जो लुटेरे की स्टोरी को धमाकेदार बनाते हैं। OTTप्लेटफार्म पर रिलीज के लिए तैयार इस सीरीज का डायलॉग 'जन्नत में नौकर बनने से अच्छा नर्क में राजा बनो’ बेहद पसंद किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: तलाक के 6 महीने बाद इस लड़की को Kiss करते दिखे ये पॉप सिंगर, यहां देखें वायरल फोटो


ट्रेलर देखने के बाद इसके लिए फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है और रिलीज का इंतजार मुश्किल हो रहा है। आपको बता दें कि 22 मार्च को लुटेरे की स्ट्रीमिंग ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार होगी। इस वेब सीरीज में रजत कपूर, आमिर अली, विवेक गोम्बर, अमृता खानविलकर और चंदन रॉय सान्याल जैसे कलाकार अहम रोल में हैं।