
लुटेरे की स्ट्रीमिंग ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार होगी
Lootere Trailer Out: वेब सीरीज लुटेरे का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में हाल ही में लुटेरे का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। सीरीज के टाइटल से आपको ये मालूम पड़ रहा होगा कि उसकी कहानी किसी लूट से जुड़ी हुई है।
लुटेरे वेब सीरीज का ट्रेलर आउट होते ही लोगों ने सीरीज लाइव होने का इंतजार शुरू कर दिया है। ट्रेलर इतना जबरदस्त है कि वेब सीरीज का इंतजार लोगों के लिए मुश्किल हो रहा है। आइये जानते हैं ट्रेलर में क्या है।
ट्रेलर में समुद्री लुटेरे के जरिए भारतीय शिप पर लूट और कब्जा दिखाया गया है। लेकिन लूट के बाद कई ऐसे मोड़ आते हैं जो लुटेरे की स्टोरी को धमाकेदार बनाते हैं। OTTप्लेटफार्म पर रिलीज के लिए तैयार इस सीरीज का डायलॉग 'जन्नत में नौकर बनने से अच्छा नर्क में राजा बनो’ बेहद पसंद किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: तलाक के 6 महीने बाद इस लड़की को Kiss करते दिखे ये पॉप सिंगर, यहां देखें वायरल फोटो
ट्रेलर देखने के बाद इसके लिए फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है और रिलीज का इंतजार मुश्किल हो रहा है। आपको बता दें कि 22 मार्च को लुटेरे की स्ट्रीमिंग ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार होगी। इस वेब सीरीज में रजत कपूर, आमिर अली, विवेक गोम्बर, अमृता खानविलकर और चंदन रॉय सान्याल जैसे कलाकार अहम रोल में हैं।
Updated on:
06 Mar 2024 02:44 pm
Published on:
06 Mar 2024 02:36 pm
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
