
इन दिनों मनोज बाजपेयी अपनी मूवी भैया जी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। भैया जी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। एक इंटरव्यू में मनोज बाजपेयी ने खुलासा किया है उनकी पत्नी द फैमिली मैन में काम करने के खिलाफ थीं।
भैया जी के बाद मनोज वेब सीरीज द फैमिली मैन के तीसरे सीजन में दिखाई देंगे। सीरीज की शूटिंग शुरू हो चुकी है। एक तरफ जहां इस सीरीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है वहीं मनोज ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उनकी पत्नी नहीं चाहती थीं कि वो इस सीरीज का हिस्सा बनें। उनकी पत्नी ने उनसे पूछ लिया था कि आखिर वो इस सीरीज में काम क्यों कर रहे हैं।
मनोज ने बताया कि उनकी पत्नी को उस समय पता नहीं था कि ओटीटी प्लेटफॉर्म दुनिया में धमाल मचा रहा है। मनोज ने बताया- 'मेरी पत्नी ने मुझसे पूछा सब ठीक है ना तुम ये क्यों कर रहे हो। इसकी क्या जरुरत है। मैंने कहा- शबाना यूएस में ये बहुत बड़ी चीज है। यहां भी जल्दी ही ऊंचाई पर जाएगी। शबाना ने फिर पूछा- तुम ये पैसों के लिए तो नहीं कर रहे हो ना? हम खुश हैं ऐसी चीजें करने की जरुरत नहीं है हमें। जो कि तुम्हे नहीं करनी है। मैंने कहा- मैं ये शो पैसों के लिए नहीं कर रहा हूं। ये बहुत अच्छा शो है और दुनियाभर में वेब शो चल रहे हैं।'
Published on:
24 May 2024 12:15 pm
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
