Mirzapur 4 Release Date: मिर्जापुर सीजन 3 की रिलीज के बाद अब इसके चौथे सीजन की रिलीज डेट से जुड़ी जानकारी सामने आई है।
Mirzapur 4 Release Date: ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर मिर्जापुर 3 रिलीज हो गई है। 10 एपिसोड की इस सीरीज को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इस बीच मिर्जापुर सीजन 4 को लेकर अपडेट आया है। हालांकि, अभी इसकी रिलीज डेट की अनाउंसमेंट नहीं की गई है, लेकिन बताया जा रहा है कि मिर्जापुर 4 साल 2026 के आसपास रिलीज हो सकती है।
दरअसल, मिर्जापुर 1 का प्रीमियर नवंबर, 2018 और मिर्जापुर 2 का प्रीमियर 23 अक्टूबर, 2020 को हुआ। इसके बाद सीजन 3 का प्रीमियर 3 साल के अंदर यानी 5 जुलाई, 2024 को हुआ। हर सीजन के बीच 2-3 साल का अंतर है। इस पैटर्न को देखते हुए मिर्जापुर सीजन 4 को लेकर अफवाह है कि यह पूरे 2 साल के गौप के बाद यानी साल 2026 के आसपास रिलीज हो सकती है। हालांकि, यह सिर्फ अफवाह है मेकर्स की तरफ से इसे लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है।