2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

OTT प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड कर रहीं ये 5 ताबड़तोड़ फिल्में-सीरीज, जल्द देखें वरना हो जाएगी देरी

Trending Movie-Series On OTT Platform: ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर सभी नई रिलीज फिल्म-सीरीज (Film-Series) के स्ट्रीम होने का इंतजार करते हैं। वहीं ट्रेंड में चल रही फिल्म या सीरीज का भी लोगों को काफी क्रेज होता है। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आ गए हैं लिस्ट जो बताएगी आपको इन ट्रेंडिंग फिल्म-सीरीज के नाम।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Chaube

Feb 15, 2024

trending_movie_series_on_ott_platform_.jpg

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर घर बैठकर आराम से फिल्में-सीरीज देखना सभी को पसंद होता है। ऐसे में हम आपके लिए ले आए हैं एक धमाकेदार फिल्मों-सीरीज की लिस्ट जिससे एंटरटेनमेंट का लगेगा तड़का। आइए जानते हैं इन फिल्म-सीरीज के नाम।

लव स्टोरियां (Love storiyaan)
लव स्टोरियां रियल लाइफ में होने वाली सिचुएशन पर बेस्ड डॉक्यूमेंट्री सीरीज है। इस सीरीज के 6 एपिसोड हैं। रोमांस से भरपूर 'लव स्टोरियां' आपको नहीं होने देगी बोर। आप इसे अमेज़न प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर देख सकते हैं।

फाइव ब्लाइंड डेट्स (Five Blind Dates)
'फाइव ब्लाइंड डेट्स' कॉमेडी और रोमांस से भरपूर है। आप इसे अमेज़न प्राइम वीडियो पर आसानी से देख सकते हैं। इसकी कहानी मेन करैक्टर 'लिआ' के इर्द-गिर्द घूमती है। जिसे एक ज्योतिषी ने बताया है कि वह जल्द पांच मिलने वाले लड़कों में से किसी एक में अपना जीवनसाथी ढूंढ लेगी।

अपग्रेडेड (Upgraded)
अमेज़ॅन प्राइम वीडियो ने 'अपग्रेडेड' नाम की एक नई रोम-कॉम को फरवरी में जारी किया, जिसमें कैमिला मेंडेस (Camila Mendes) एना के किरदार में है, जो की इंटर्न के तौर पर बॉस, क्लेयर (मारिसा टोमेई) के लिए काम कर रही है। कॉमेडी और रोमांस के परफेक्ट मिक्सचर से बनी इस इस फिल्म को जरूर देखें।

यह भी पढ़ें: इमरान हाशमी की को-एक्टर को देख छूटे पसीने, टीवी से फिल्मों तक के सफर में बदली हुलिया

वुल्फ लाइक मी (Wolf Like Me)
"वुल्फ लाइक मी" मैरी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक अजीब द्वंद्व वाली महिला है - दिन में एक इंसान वहीं पूर्णिमा को एक भेड़िया बन जाती है। ये काफी इंटरेस्टिंग सीरीज है जो रखेगी आपके एंटरटेनमेंट का खास ख्याल इसे अमेज़न प्राइम वीडियो पर जरूर देखें।

मिस्टर एंड मिसेज़ स्मिथ (Mr. & Mrs. Smith)
प्राइम वीडियो की नई सीरीज 'मिस्टर एंड मिसेज स्मिथ' 2005 की ब्लॉकबस्टर फिल्म पर एक अट्रैक्टिव अपडेट देती है जिसमें ब्रैड पिट और एंजेलिना जोली ने अभिनय किया था। इसमें टोटल आठ एपिसोड हैं। एक्शन, कॉमेडी, सस्पेंस और ड्रामा से भरपूर इस सीरीज को आप अमेज़न प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 16 फरवरी 2024 लेकर आ रही 5 धमाकेदार फिल्में, नोट करे लें ये तारीख, मचेगा ओटीटी पर तहलका