
ये फिल्में और वेब सीरीज हो रही हैं ट्रेंड
Netflix Top 10 Trending Film And Web Series: नेटफ्लिक्स इंडिया पर इस समय ये 10 फिल्में और वेब सीरीज ट्रेंड हो रही हैं। टॉप 10 इस लिस्ट में पहले नंबर पर वेब सीरीज ‘वन पीस’ है, जो समंगर में खजाना खोजने वाले एक लड़के की कहानी है, जिसके पास एक ताकत है। इसके बाद ‘गन्स एंड गुलाब्स’ ट्रेंड हो रही है। इस सीरीज की कहानी में दो गैंग हैं। दोनों एक-दूसरे के आमने-सामने खड़े हैं। एक कोलकाता के माफिया सरगना से डील होनी है।
जबरदस्त है इन फिल्में व वेब सीरीज की कहानियां
दोनों ही गैंग अपनी-अपनी कोशिश में लगे हुए हैं। इस कारण फिजाओं में गोली-बारूद का माहौल है। लेकिन इस क्राइम स्टोरी में चीजें तब और बिगड़ने लगती हैं, जब एक ईमानदार नारकोटिक्स अफसर और एक मैकेनिक की एंट्री होती है। वहीं टॉप 10 की लिस्ट में और भी फिल्में व वेब सीरीज हैं जिसकी कहानी जबरदस्त है। देखें पूरी लिस्ट...
1. One Piece - वन पीस
2. Guns And Gulaabs - गन्स एंड गुलाब्स
3. Dear Child - डियर चाइल्ड
4. A Time Called You - ए टाइम कॉल्ड यू
5. Destined With You - डिस्टाइन्ड विद यू
6. Sex Education Session 4 - सेक्स एजुकेशन सीजन 4
7. Thursdays Widows - थर्स्डेज विडोज
8. Burning Body - बर्निंग बॉडी
9. Jujutsu Kaisen - जुजुत्सु कैसेन
10. Ragnarok - रैगनारॉक
Published on:
22 Sept 2023 05:35 pm
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
