31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Today OTT Release: आज का दिन OTT के लिए है खास, रिलीज हो रहीं ये धांसू फिल्म-सीरीज, जानें कहां मिलेगा एंटरटेनमेंट का डोज

15 March OTT Release: मार्च 2024 में कई फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर रिलीज हो रहीं हैं। जिनमें से कई धांसू फिल्म-सीरीज आज यानी की 15 मार्च को रिलीज हो रहीं हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Chaube

Mar 15, 2024

ott_release_15_march.jpg

ओटीटी पर रिलीज हो रहीं ये फिल्में-सीरीज

Must Watch Today Movies-Series: ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर आज रिलीज हो रही हैं एक से एक बेहतरीन फिल्में-सीरीज (Film-Series)। मर्डर मुबारक (Murder Mubarak) से लेकर ब्रह्मयुगम् (Bramayugam) तक ये यूनिक स्टोरी करेंगी आपका फुल एंटरटेनमेंट (Entertainment)। आइए जानते हैं इन फिल्म-सीरीज के नाम और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिखाने वाली हैं कमाल।


'ब्रमायुगम' 2024 में रिलीज होने वाली एक हॉरर फिल्म है। इसे राहुल सदाशिवन ने लिखा है। फिल्म में फेमस एक्टर ममूटी (Mammootty), अर्जुन अशोकन (Arjun Ashokan) और सिद्धार्थ भारतन (Sidharth Bharathan) प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म आज सोनी लिव (Sony LIV) पर स्ट्रीम करेगी।


यह एक अजीब कहानी है कि कैसे एक खूबसूरत युवा लड़की, चोई मिन आह, फ्राइड चिकन में बदल जाती है क्योंकि वह एक मिस्टीरियस मशीन में प्रवेश कर जाती है। इस इंटरेस्टिंग और यूनिक कहानी को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर देख सकते हैं।


मर्डर मुबारक हिंदी में अपकमिंग सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है, जो अनुजा चौहान के लिखे उपन्यास "क्लब यू टू डेथ" पर बेस्ड है। इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi), सारा अली खान (Sara Ali Khan), विजय वर्मा (Vijay Varma), डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia), करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor), संजय कपूर (Sanjay Kapoor), टिस्का चोपड़ा (Tisca Chopra), सुहैल नैय्यर (Suhail Nayyar) और तारा अलीशा बेरी (Tara Alisha Berry) शामिल हैं। आप इस फिल्म को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर देख सकते हैं।


यह भी पढ़ें: Amitabh Bachchan ने शेयर की Kalki 2898 AD से जुड़ी बड़ी अपडेट, लिखा- 'फिर से देर हो गई…'


OTT News: यहां पढ़ें ओटीटी प्लेटफॉर्म से जुड़ी ताजा खबरें



'द एरास टूर' आज यानी 15 मार्च को ओटीटी पर स्ट्रीम करेगी। आप इस फिल्म को डिज़्नी+हॉटस्टार (Disney+Hotstar) पर देख सकते हैं।