
इस हफ्ते मिलेगा क्राइम के साथ रोमांस का मजा
OTT Release Movie Web Series This Week: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस हफ्ते कई सारी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं। जिस किसी यूजर्स को रोमांटिक फिल्में पसंद है, वो आसानी से इन्हें देख सकते हैं। वहीं किसी यूजर्स को थ्रिलर पंसद हैं, तो उन्हें यहां थ्रिलर फिल्में और वेब सीरीज देखने को मिलेंगी।
Bambai Meri Jaan: बंबई मेरी जान 14 सितंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। 'बंबई मेरी जान' की कहानी 70 के उस दशक की है जब कहते हैं कि सरकार से ज्यादा मुंबई (बंबई) पर अंडरवर्ल्ड का राज चलता था। इस सीरीज में के के मेनन और अविनाश तिवारी के अलावा कृतिका कामरा, निवेदिता भट्टाचार्य और अमायरा दस्तूर की मुख्य भूमिकाएं हैं।
Once Upon a Crime: वन्स अपॉन ए क्राइम 14 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के लिए तैयार है। यह एक जापानी फिल्म है। फिल्म की कहानी लिटिल रेड राइडिंग हूड की परी कथा पर आधारित है, जहां वह सिंड्रेला के मामले को सुलझाने के लिए एक जासूस की भूमिका निभाती है।
Kaala: काला 15 सितंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने को तैयार है। इस फिल्म में अविनाश तिवारी, रोहन विनोद मेहरा, हितेन तेजवानी, ताहेर शब्बीर और निवेथा पेथुराज लीड रोल में नजर आएंगे। यह फिल्ममेकर बेजॉय नांबियार की नई क्राइम थ्रिलर फिल्म है।
Love at First Sight: लव एट फर्स्ट साइट 15 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। लव एट फर्स्ट साइट आज की सबसे रोमांचक फिल्म है। बेन हार्डी के फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म का निर्देशन वैनेसा कैसविल ने किया है।
Bholaa Shankar: बॉक्स ऑफिस के बाद अब चिरंजीवी की यह एक्शन एंटरटेनर फिल्म ‘भोला शंकर’ओटीटी पर रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। भोला शंकर 15 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इसकी रिलीज की घोषणा करते हुए नेटफ्लिक्स ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, “जश्न शुरू करें क्योंकि मेगास्टार वापस आ गए हैं! भोला शंकर तेलुगु, तमिल मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में 15 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है।”
यह भी पढ़ें: हिंदी सिनेमा में गदर 2 ने आज बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड, सनी देओल ने बाहुबली 2 को भी छोड़ा पीछे
Journey of Love 18+: जर्नी ऑफ लव 18+ 15 सितंबर को सोनी लिव पर रोमांस का तड़का लगाएगी। यह मलयालम भाषा की कॉमेडी-ड्रामा रोमांस फिल्म है, जिसका निर्देशन अरुण डी. जोस ने किया है, फिल्म में नसलेन के. गफूर , मैथ्यू थॉमस और निखिला विमल हैं । उत्तरी केरल के वडकारा में स्थापित, कथानक अखिल और अथिरा की प्रेम कहानी और उन घटनाओं पर केंद्रित है जो उनकी शादी की ओर ले जाती है।
Updated on:
10 Sept 2023 09:21 pm
Published on:
10 Sept 2023 09:20 pm
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
