6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

OTT पर इस हफ्ते देखें 7 वेब सीरीज और फिल्‍में, मिस्ट्री से भरपूर कहानी जो आपके दिमाग को उलझा देगी

OTT Release This Weekend Film Or Web Series: ओटीटी पर इस हफ्ते एक से एक बढ़कर एक फिल्म और सीरीज रिलीज होने को तैयार है। जानिए कौन से प्लेटफॉर्म पर कौन कौन सी वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं।

2 min read
Google source verification
ott_release_this_weekend_film_or_web_series_sex_education_season_4_love_again_king_of_kotha_jaane_jaan_love_is_blind_season_5_athidhi.jpg

मनोरंजन से भरपूर होगा ये हफ्ता

OTT Release This Weekend Film Or Web Series: सितंबर का यह हफ्ता मनोरंजन से भरपूर होगा क्योंकि ओटीटी पर क्राइम, कॉमेडी और सस्पेंस का तड़का लगने वाला है। इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर करीना कपूर खान और दुलकर सलमान तहलका मचाने वाले हैं। जानिए इस हफ्ते रिलीज होने वालीं फिल्मों की पूरी लिस्ट।

King of Kotha: कुछ दिन पहले ही दुलकर सलमान की ये पॉपुलर फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई। दुलकर सलमान की इस फिल्म से फैंस को काफी ज्यादा उम्मीदें थीं, लेकिन, बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई। ऐसे में इसे 22 सितंबर के दिन डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर सभी भाषाओं में रिलीज किया जा रहा है।

Jaane Jaan: करीना कपूर खान 'जाने जान' के जरिए ओटीटी पर डेब्यू करने वाली हैं। उनकी ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर 21 सितंबर के दिन रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में उनके साथ विजय वर्मा और जयदीप अहलावत हैं। डायरेक्टर सुजॉय घोष की 'जाने जान' वेब सीरीज का फैंस लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे। इस बीच फैंस के लिए एक दिन पहले मेकर्स ने 'जाने जान' सीरीज फर्स्ट प्रोमो रिलीज कर दिया है।

Sex Education season 4: नेटफ्लिक्स का सबसे पॉपुलर शो सेक्स एजुकेशन सीजन अपने चौथे सीजन के साथ वापस आ गया है। इस शो का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। यह सीरीज का अंतिम सीजन है। नेटफ्लिक्स पर यह 21 सितंबर को स्ट्रीमिंग होगा।

Love Again: इस फिल्म में ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोनस, सैम ह्यूगन और सेलीन डायोन लीड रोल में हैं। इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं, जो 20 सितंबर को रिलीज हुई है।

Cassandro: यह एक अमेरिकन बॉयोलोजिकल ड्रामा फिल्म है, जो गे रेस्लर साउल अरमेन Saúl Armendáriz के जीवन पर आधारित है। यह 22 सितंबर से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम करने लगेगी। गेल गार्सिया बर्नाल का निभाया आर्मेन्ड्रिज का किरदार, और लिबरेस ऑफ लूचा लिबरे’ कैसेंड्रो का किरदार अंतरराष्ट्रीय स्टारडम तक पहुंच गया है। जिसकी हर कोई तारीफ कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: माथे पर टीका मांग में सिंदूर, 68 साल की उम्र में रेखा एक बार फिर लगी कयामत

Love Is Blind Season 5: इस सीरीज को देखने के लिए आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स का रुख करना होगा। लव इज ब्लांड सीजन 4 शुक्रवार यानी 22 सितंबर को रिलीज हो रही है।


Athidhi: केशव दीपक और गायत्री स्टारर 'अतिथि' अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है। इस हॉरर फिल्म को दर्शक डिज्नी+हॉटस्टार पर अभी से देख सकते हैं। क्योंकि ये 19 सितंबर 2023 को ही स्ट्रीम हो चुकी है।