25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जनवरी में रिलीज हुई नेटफ्लिक्स पर ये टॉप 10 फिल्में

Netflix New Release: ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर लगातार कई धमाकेदार फिल्में रिलीज होती रहती हैं। ऐसे में इस हफ्ते नेटफ्लिक्स की टॉप ट्रेंडिग फिल्मों की लिस्ट जारी हो चुकी है, जिसमें शामिल हैं टॉप 10 फिल्में की फेयरलिस्ट।

3 min read
Google source verification
ottreleasejan.jpg

Netflix New Release

Netflix Top Films: ओटीटी प्लेटफॉर्म का क्रेज युवाओं में हर दिन बढ़ता ही जा रहा है। बेहतरीन फिल्मों और वेब सीरीज के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करने वाले ओटीवी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 10 फिल्में मौजूद हैं। इन लाजवाज फिल्मों के साथ जनवरी को घर बैठे ही और भी खास बना सकते हैं। हाल ही में नेटफ्लिक्स पर कई फिल्में रिलीज हुई हैं, जिन्होंने घर बैठे लोगों का जमकर एंटरटेनमेंट किया। आपके सामने साल 2023 के पहले हफ्ते नेटफ्लिक्स की टॉप ट्रेंडिंग 10 फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं। (Netflix Top Trending Films) इन फिल्मों में शामिल हैं सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी स्टारर फिल्म 'डबल एक्सएल' (Double XL), हॉलीवुड स्टार डेनियल क्रेग स्टारर फिल्म ग्लास अनियन- ए नाइव्स आउट मिस्ट्री (Glass Onion : The Knives out mystery), जाह्नवी कपूर स्टारर फिल्म मिली (Mili), तारा वर्सेज बिलाल (Tara vs Bilal), रिषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा(Kantara), डीएसपी (DSP), आयुष्मान खुराना की फिल्म डॉक्टर जी (Doctor Ji), गट्टा कुस्ती (Gatta Kusthi) , द टीचर (The Teacher), लव टुडे (Love Today)।


फिल्म 'मिली'


सबसे पहले बात करते हैं जाह्नवी कपूर की फिल्म मिली (Mili) की। आपको बता दें कि जान्हवी कपूर की फिल्म ‘मिली’ नेटफ्लिक्स पर नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है। 4 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म मिली लोगों को बेहद पसंद आ रही हैं। इस फिल्म में जाह्नवी कपूर की एक्टिंग काफी शानदार है और यही वजह है कि लोगों को यह फिल्म बेहद पसंद आई। जाह्नवी कपूर की फिल्म 'मिली' नेटफ्लिक्स पर जमकर धमाल मचा रही है।

यह भी पढ़ें : मुकेश अंबानी के पोते पृथ्वी की बर्थडे पार्टी में बॉलीवुड सितारें, देखिए तस्वीरें


फिल्म 'डबल एक्सएल'

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी की लेटेस्ट फिल्म 'डबल एक्सएल' (Double XL) इन दिनों नेटफ्लिक्स पर टॉप पर दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रही है। इस फिल्म की कहानी आज की लड़कियों के ऊपर बनाई गई है। इस फिल्म में उन महिलाओं की कहानी को दिखाया गया है, जिन्हें समाज में मोटापे के कारण बहुत दिक्कतें झेलनी पड़ती है। हुमा और सोनाक्षी के अलावा इस फिल्म में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन कैमियो करते नजर आए।

यह भी पढ़ें : सपना चौधरी पर हुई पत्थरबाजी, बीच में छोड़ा शो


फिल्म 'ग्लास अनियन- ए नाइव्स आउट मिस्ट्री'

डेनियल क्रेग (daniel craig) स्टारर हॉलीवुड फिल्म 'ग्लास अनियन- ए नाइव्स आउट मिस्ट्री' (Glass Onion : The Knives out mystery) थ्रिलर और सस्पेंस से भरी हुई है। यह फिल्म फिलहाल नेटफ्लिक्स पर नंबर तीन पर ट्रेंड कर रही है। आपको बता दें कि यह फिल्म 2019 में आई फिल्म 'नाइव्स आउट का स्टैंडअलोन' का सीक्वल है।

यह भी पढ़ें : कंगना रनौत से दीपिका पादुकोण तक इन सेलेब्स ने बचपन में झेला यौन शोषण


फिल्म 'तारा वर्सेज बिलाल'

बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'तारा वर्सेज बिलाल' (Tara vs Bilal) को भी नेटफ्लिक्स देख सकते हैं। लव स्टोरी आधारित इस फिल्म में एक्टर हर्षवर्धन राणे और एक्ट्रेस सोनिया राठी लीड रोल में नजर आएंगे। समर इकबाल निर्देशित और संयुक्ता चावला शेख की लिखित यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर चौथे नंबर पर ट्रेंड कर रही है।

यह भी पढ़ें : ट्रांसपेरेंट ड्रेस में चांद सितारों से ढकी नजर आईं भूमि पेडनेकर


यह भी पढ़ें : ढूंढिए कहां है उर्फी जावेद की ताले वाली इस ड्रेस की चाबी

फिल्म 'डॉक्टर जी'
हमेशा अपनी एक्टिंग से एक्सपेरिमेंट करते एक्टर आयुष्मान खुराना की फिल्म 'डॉक्टर जी' (Doctor Ji) को भी नेटफ्लिक्स पर एंजॉय कर सकते हैं। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ लीड रोल में नजर आई रकुल प्रीत सिंह। ट्रेंड के मामले में यह फिल्म 5वें स्थान पर बनी हुई है।

यह भी पढ़ें : बिग बॉस 16: अब्दू रोजिक ने लीला बनकर रचाई रासलीला


यह भी पढ़ें : तिरछी नजरिया मोरी हाय हाय हाय, सिजलिंग डांस करती दिखीं उर्फी जावेद

फिल्म 'कांतारा'
साउथ सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कांतारा' (Kantara) ने सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर भी अपनी मजबूत पकड़ बना रखी है। 9 दिसंबर 2022 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई कांतारा अब भी नेटफ्लिक्स पर छठे पायदान पर ट्रेंड कर रही है।

यह भी पढ़ें : 2023 जनवरी में ओटीटी पर रिलीज होगी धमाकेदार वेब सीरीज, रिलीज डेट

फिल्म 'डीएसपी'

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार विजय सेतुपति की फिल्म 'डीएसपी' (DSP) इस वीक नेटफ्लिक्स पर 7वें नंबर पर ट्रेंड कर रही है।
यह भी पढ़ें : शहनाज गिल की हॉटनेस को संभाल नहीं पाए गुरु रंधावा, करते रहे कपड़े सही

फिल्म गट्टा कुस्ती


तमिल फिल्म 'गट्टा कुस्ती' इस हफ्ते नेटफ्लिक्स पर टॉप ट्रेंडिंग फिल्मों में 8वें नंबर पर ट्रेंड कर रही है।

यह भी पढ़ें : अक्षरा सिंह के पिता को आया गुस्सा, सेट पर जाकर की जमकर पिटाई


फिल्म 'द टीचर'


साउथ एक्ट्रेस अमाला पॉल की मलायालम फिल्म 'द टीचर' (The Teacher) भी ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 9वें पायदान पर इस सप्ताह ट्रेंड में है।

यह भी पढ़ें : दो पत्नियों से मशहूर हुए यूट्यूबर अरमान मलिक ने करी तीसरी शादी?

फिल्म 'लव टुडे'

मजेदार रोमांटिक-कॉमेडी थ्रिलर तमिल फिल्म 'लव टुडे' (Love Today) इस लिस्ट में 10वें नंबर पर है।

यह भी पढ़ें : दिशा पाटनी बॉयफ्रेंड संग लिफ्ट में हुईं बेकाबू