
Paatal Lok 2 Teaser
Paatal Lok 2 Teaser: साल 2025 में एक से बढ़कर एक धाकड़ वेब सीरीज रिलीज होने वाली है। इसी कड़ी में साल की शुरुआत में ही सबसे पॉपुलर सीरीज में से एक 'पाताल लोक' सीजन 2 का टीजर रिलीज कर दिया गया है।
मेकर्स ने वेब सीरीज की रिलीज डेट की घोषणा भी कर दी है। आइए जानते हैं? हाथी राम चौधरी उर्फ़ जयदीप अहलावत की यह धाकड़ वेब सीरीज कब देखने को मिलेगी।
'पाताल लोक' सीजन 2 का टीजर बेहद खौफनाक और डरावनी है। टीजर में हाथी राम चौधरी एक नए केस की छानबीन में जुटे हुए हैं। इस दौरान उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। टीजर की शुरूआत में वह लिफ्ट में दिखाई देते हैं। इसके बाद वह एक गांव में रहने वाले आदमी के बारे में बताते हैं, जिसे कीड़ों से नफरत है लेकिन उस आदमी के घर एक दिन एक कीड़ा आ जाता है और उसे काट लेता है। फिर आदमी उस कीड़े को मारकर हीरो बन जाता है।
कुछ दिन चैन की नींद सोने के बाद वो अपने घर में फिर कीड़े को पाता है। लेकिन इस बार कीड़ा एक नहीं है, बल्कि 10 100-1000 लाख करोड़ कीड़े होते हैं। जयदीप कहते हैं- 'क्या सोचा था एक कीड़े को मार दिया तो सब खत्म हो गया? पाताल लोक में ऐसा थोड़ी न होता है।
पाताल लोक सीजन 2 का प्रीमियर 17 जनवरी से एक्सक्लूसिवली प्राइम वीडियो पर होगा। यदि आपने पहला सीजन नहीं देखा तो आप सभी अमेजन प्राइम वीडियो पर 'पाताल लोक' देख सकते हैं।
बता दें अविनाश अरुण धावरे द्वारा निर्देशित, पाताल लोक सीजन 2 में जयदीप अहलावत, इश्वाक सिंह, गुल पनाग, तिलोत्तमा शोम, नागेश कुकुनूर और जाह्नु बरुआ जैसे कई कलाकार शामिल हैं।
Updated on:
03 Jan 2025 06:19 pm
Published on:
03 Jan 2025 06:02 pm
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
