
किरदार जिन्होंने पंचायत के तीसरे सीजन में लूट ली महफिल
पंचायत 3 के किरदारों को खूब तारीफ मिल रही है। आज हम आपको 5 ऐसे किरदारों के बारे में बताएंगे जिन्होंने वाकई में लोगों को स्क्रीन पर नजरें जमाए रखने के लिए मजबूर कर दिया।
‘पंचायत 3’ में नया किरदार बम बहादुर ने सबका दिल जीत लिया। अभिषेक कुमार मौर्य ने इस किरदार को बखूबी निभाया है। सिर्फ चार एपिसोड में दिखाई देने वाले बम बहादुर की खूब तारीफ हो रही है। बेहद कम स्पेस टाइम में उन्होंने अपनी जबरदस्त छाप छोड़ी।
ग्राम प्रधान बनने का सपना देख रही क्रांति देवी ने खूब तारीफ बटोरी। एक तरफ उनके एक्सप्रेशन जबरदस्त रहे तो वहीं उनके किरदार ने लोगों का खूब एंटरटेनमेंट किया। सीजन 2 में चप्पल खो जाने पर भी उन्होंने जमकर बवाल काटा था।
‘पंचायत 3’ में विधायक जी के किरदार में चंद्रकिशोर सिंह ने जबरदस्त एक्टिंग की है। कुत्ते के मर्डर के आरोप में जेल जाने से लेकर कबूतर मारने का आरोप। घोड़े को बेचते समय रोने पर तो दर्शक भी भावुक हो उठे। एक विलेन के रूप में भी विधायक जी के किरदार ने लोगों से खूब प्यार हासिल किया। ‘पंचायत’ के चौथे सीजन में अब ये पता चलेगा कि विधायक जी की कुर्सी बचती है या चली जाती है।
दूसरे सीजन में गायब रहने के बाद एक बार फिर ‘पंचायत 3’ में दामाद जी की एंट्री हुई। उसी नाराजगी के साथ एक बार फिर उन्होंने अपने किरदार से लोगों का दिल जीता। तीसरे सीजन में दामाद जी के किरदार में घोड़ा खरीदकर गांव की मदद कर वो लोगों के चहेते बन जाते हैं।
प्रहलाद चा का किरदार निभाने वाले फैसल मालिक ने लोगों के दिल में पहले से ही जगह बना रखी है। इस बार उनकी एक्टिंग ने लोगों को और ज्यादा एंटरटेन किया। वो जब रोए तो लोग रोने लगे और वो जब हंसे तो लोग हंसने लगे। फैसल की एक्टिंग ने प्रहलाद चा का किरदार बखूबी निभाया है। लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
Published on:
30 May 2024 09:27 am
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
