21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Panchayat 4: कब आएगी ‘पंचायत-4’, किसने मारी प्रधान जी को गोली? यहां जानें वेब सीरीज की लेटेस्ट अपडेट

Panchayat 4 Update: वेब सीरीज ‘पंचायत’ के 3 पार्ट आ चुके हैं। तीनों हिट रहे, इसलिए इसके चौथे सीजन का इंतजार लोगों को है। सभी जानना चाहते हैं कि किसने मारी प्रधानजी को गोली? इसकी लेटेस्ट अपडेट जानिए यहां।

2 min read
Google source verification
Panchayat 4 Web Series Update Who Shot Pradhan Ji And release date

Panchayat 4 Update: दर्शकों ने ‘पंचायत’ वेब सीरीज को खूब सराहा है। अब तक इसके 3 सीजन रिलीज हो चुके हैं। इस साल रिलीज हुए ‘पंचायत 3’ को अमेजन प्राइम वीडियो पर दर्शकों का खूब प्यार मिला। 

अब इसके चौथे पार्ट का इंतजार लोगों को है। यहां जानिए 'पंचायत-4' से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट। 

इसके तीसरे पार्ट के आखिरी में देखा गया था प्रधान जी, इसी का जवाब चौथे पार्ट में मिलेगा। फिलहाल इसका जवाब सीरीज के स्क्रिप्ट राइटर के पास है। मगर इसके कुछ संभावित जवाब भी सोशल मीडिया पर तैर रहे हैं। इन फैन थ्योरीज को हम आपके लिए  लेकर आए हैं। 

यह भी पढ़ें: Panchayat 4: प्रह्लाद चा लड़ेंगे चुनाव, रिंकी-सचिव जी की लव स्टोरी का क्या होगा? ‘पंचायत-4’ लेटेस्ट अपडेट

किसने मारी प्रधान जी को गोली? 

पहला शक तो सांसद जी पर है। 'पंचायत 3' में एक नए कैरेक्टर सांसद जी से इंट्रोड्यूस कराया गया है। इसलिए लोग कह रहे हैं कि उन्होंने ही गोली चलाई होगी। दूसरा शक विधायक की बेटी पर जाता है। वो अपने पिता यानी विधायक जी के साथ हर कार्यक्रम में रहती थी। उसके पिता की काफी फजीहत हुई कबूतर के मरने के बाद। शायद उसने बदला लेने के लिए ऐसा किया हो। 

यह भी पढ़ें: Citadel Honey Bunny Trailer: रिलीज हुआ सिटाडेल: हनी बनी का ट्रेलर, 90’ के जासूस बने वरुण और सामंथा

कुछ लोग तो ये भी कह रहे हैं कि प्रधान जी ने खुद ही अपने ऊपर गोली चलवाई। लोगों का मानना है कि  फुलेरा की राजनीति में सांसद और प्रधान ने मिलकर ये खेल खेला होगा। शायद विधायक की थू-थू होने के बाद सांसद जी प्रधान जी को ही विधायकी का चुनाव लड़वाना चाहते हैं। 

यह भी पढ़ें: नताशा से शादी पर Elvish Yadav ने दिया बड़ा बयान, बोले- फ्री में इतना…

पंचायत सीजन 4 की संभावित रिलीज डेट

रिलीज डेट की बात करें तो ‘पंचायत’ सीरीज के सभी सीजन में 2-2 साल का अंतराल रहा है। ‘पंचायत’ का पहला सीजन साल 2020 में रिलीज हुआ था, उसके बाद दूसरा सीजन 2022 में और तीसरा सीजन 2024 में स्ट्रीम हुआ। इसलिए कहा जा रहा है कि मेकर्स ‘पंचायत 4’ को साल 2026 में रिलीज करेंगे।