10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Mirzapur वाले ‘कालीन भैया’ की रियल लाइफ में पुलिस से हुई थी पिटाई,जानें क्यों पड़ी थी मार

वेब सीरीज मिर्जापुर में भौकाल दिखाने वाले एक्टर Pankaj Tripathi ने एक इंटरव्यू में कुछ दिलचस्प बातें शेयर की हैं। उन्होंने अपनी पुलिस से पिटाई का एक किस्सा भी शेयर किया है। जानिए ‘मिर्जापुर’ वाले ‘कालीन भैया’ को क्यों पड़ी थी पुलिस से मार।

less than 1 minute read
Google source verification
रियल लाइफ में पुलिस से पिट चुके हैं Mirzapur वाले ‘कालीन भैया’, जानें क्यों पड़ी थी मार

Pankaj Tripathi

'Mirzapur Season 3' ने फैंस के दिलों में एक खास जगह बनाई है। प्राइम वीडियो की सबसे चहेती सीरीज में से एक ‘मिर्जापुर’ के सीजन 3 में कालीन भैया के रोल में पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) को देखने का हर कोई इंतजार कर रहा है। पंकज त्रिपाठी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुद की पिटाई का किस्सा सुनाया है।

असल जिंदगी में पुलिस से पिट चुके हैं पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi)

पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) असल जिंदगी में जेल की हवा और पुलिस की मार भी खा चुके हैं। कालीन भैया ने इंटरव्यू में बताया कि एक बार वो पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं। इंटरव्यू में पंकज ने खुलासा किया कि कॉलेज के समय वह पुलिस से मार खा चुके हैं। अभिनेता ने बताया, ‘बात उस समय की है, जब मैं पटना में विद्यार्थी परिषद की तरफ से एक आंदोलन कर रहा था। इसी बात को लेकर मेरी गिरफ्तारी हुई थी। सिर्फ गिरफ्तारी ही नहीं इस दौरान मेरी अच्छी खास पिटाई भी हुई थी।’

यह भी पढ़ें: ‘मिर्जापुर 3’ का इंतजार हुआ खत्म, रिलीज डेट आई सामने, प्राइम वीडियो की इस पोस्ट से मिला बड़ा हिंट

इसके बाद पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) ने कहा, 'उस वक्त मुझे ये समझ आ गया था कि नेतागीरी बड़ा ही मुश्किल काम है और इसमें लाठी चार्ज भी होता रहता है। गिरफ्तारी के दो दिन बाद मैं अपने दोस्तों के साथ एक नुक्कड़ नाटक देखने चला गया और इसे देख मुझे काफी मजा आने लगा। इसका मुझ पर काफी अधिक प्रभाव पड़ा जिसने मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। ’