6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bigg Boss OTT 2: आकांक्षा और जद के फ्रेंच किस को लोगों ने कहा- ‘लव जिहाद’, देवोलीना बुरी तरह भड़कीं

Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस ओटीटी 2 में बीते एपिसोड में घरवालों को बिग बॉस ने एक टास्क दिया, जिसमें घरवालों को दो टीमों में बांट दिया। एक टीम ने दूसरी टीम को कुछ करने के लिए डेयर दिया, जिसमें आकांक्षा पुरी और जद हदीद के किस करने को लोगों ने लव जिहाद से जोड़ दिया। इस पर देवोलीना भट्टाचार्जी ने रिएक्ट किया।

2 min read
Google source verification
People called Akanksha and jaid French kiss Love Jihad Devoleena angry

बाएं से देवोलीना भट्टाचार्जी दाएं में आकांक्षा पुरी और जद हदीद

Bigg Boss Breaking: बिग बॉस में आए दिन नए नए ट्विस्ट आते है। एक बार फिर घर में ट्विस्ट देखने को मिला जहां आकांक्षा पुरी और जैद एक दूसरे को सब के सामने ‘किस’करते नजर आ रहे हैं। बिग बोस के नए एपिसोड में, घर में मौजूद सभी लोग दंग रह गए जब अविनाश ने जद हदीद और आकांशा को एक टफ चैलेंज दिया।

हर कोई इस किस के बारे में बात कर रहा है
अविनाश के इस चैलेंज को जैद और आकांक्षा की जोड़ी ने एक्सेप्ट करते हुए एक दूसरे को काफी लंबा किस किया जिसके बाद दोनों सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। इसके बाद चारों तरफ इसकी चर्चा होने लगी थी। घर हो या बाहर, हर कोई इस बारे में बातें करने लगा।

साथ ही कुछ लोगों ने तो इसको 'लव जिहाद' से कम्पेयर करना शुरू कर दिया था। जब इसकी भनक देवोलीना भट्टाचार्जी को लगी, तो वो खुद को रोक नहीं पाईं और उन्होंने करारा जवाब दे दिया। उन्होंने ट्विटर पर एक यूजर को ऐसे कमेंट्स करने के लिए जमकर लताड़ लगाई है।

ट्विटर यूजर ने किया सवाल क्या ये लव जिहाद बंद हो जाएगा?
आधीरा स्पीक्स नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, “आपको लगता है कि आपने बॉलीवुड और उनकी स्पॉनसरिशप का बायकॉट कर दिया है तो क्या ये लव जिहाद बंद हो जाएगा? लेकिन ऐसा नहीं है। सलमान भाई के बिग बॉस ओटीटी ने इसे अब देश भर के हर मोबाइल और हर युवा तक पहुंचा दिया है। पहले जद हदीद ने आकांक्षा पुरी को जबरदस्ती पकड़ने की कोशिश की जिसके बारे में वो उसको पहले ही मना कर चुकी है। वहीं, अब उनको 40 सेकेंड कैमरे पर स्मूच करने का टास्क दिया गया। ये तो बस शुरुआत है।”

जानिए देवोलीना भट्टाचार्जी का रिएक्शन
जिसके बाद देवोलीना भट्टाचार्जी ने इस पर रिएक्ट किया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “ये प्वॉइंटलेस है। अगर आप हर चीज को लव जिहाद से जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। ये एक रियलिटी शो है। बस। अगर मैं गलत नहीं हूं तो ये डेयर घरवालों ने दिए थे, न कि बिग बॉस या फिर चैनल ने। दोनों अडल्ट्स हैं। दोनों इस बात से जागरुक हैं कि वो क्या कर रहे हैं।

देवोलीना भट्टाचार्जी ने आगे लिखा, “हालांकि मैं इसकी कड़ी निंदा करती हूं। कोई यह कहकर इसे उचित नहीं ठहरा सकता कि हम एक्टर्स हैं। जैसा कि मैंने पहले ही बताया कि यह नॉन स्क्रिप्टेड रियलिटी शो है, न तो आकांक्षा को कोई रोल करने के लिए कहा गया था और न ही यह कोई एलिमिनेशन टास्क था। यह सिर्फ एक डेयर था, जिसे वो आसानी से इसे करने से मना कर सकती थी।”

यह भी पढ़ें: आदिपुरुष के बाद रामायण के लक्ष्मण सुनील लहरी बोले- 'सीता के रोल में आलिया भट्ट नहीं फिट’

बता दें, आकांक्षा ने डेयर के बाद जद को कहा कि वो किस करने के बाद असहज महसूस करने लगी थीं। एक फीमेल आर्टिस्ट होने के नाते, वो इस किस से असहज हो गई थीं। वह चाहती थीं कि खुद जद इस बारे में बात करने आएं लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वहीं, जद ने इस टास्क के बाद पूजा और अविनाश से कहा कि आकांक्षा अच्छी किसर नहीं हैं, जिस पर महेश भट्ट की बेटी ने उनको फटकार लगाई थी।