
बाएं से देवोलीना भट्टाचार्जी दाएं में आकांक्षा पुरी और जद हदीद
Bigg Boss Breaking: बिग बॉस में आए दिन नए नए ट्विस्ट आते है। एक बार फिर घर में ट्विस्ट देखने को मिला जहां आकांक्षा पुरी और जैद एक दूसरे को सब के सामने ‘किस’करते नजर आ रहे हैं। बिग बोस के नए एपिसोड में, घर में मौजूद सभी लोग दंग रह गए जब अविनाश ने जद हदीद और आकांशा को एक टफ चैलेंज दिया।
हर कोई इस किस के बारे में बात कर रहा है
अविनाश के इस चैलेंज को जैद और आकांक्षा की जोड़ी ने एक्सेप्ट करते हुए एक दूसरे को काफी लंबा किस किया जिसके बाद दोनों सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। इसके बाद चारों तरफ इसकी चर्चा होने लगी थी। घर हो या बाहर, हर कोई इस बारे में बातें करने लगा।
साथ ही कुछ लोगों ने तो इसको 'लव जिहाद' से कम्पेयर करना शुरू कर दिया था। जब इसकी भनक देवोलीना भट्टाचार्जी को लगी, तो वो खुद को रोक नहीं पाईं और उन्होंने करारा जवाब दे दिया। उन्होंने ट्विटर पर एक यूजर को ऐसे कमेंट्स करने के लिए जमकर लताड़ लगाई है।
ट्विटर यूजर ने किया सवाल क्या ये लव जिहाद बंद हो जाएगा?
आधीरा स्पीक्स नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, “आपको लगता है कि आपने बॉलीवुड और उनकी स्पॉनसरिशप का बायकॉट कर दिया है तो क्या ये लव जिहाद बंद हो जाएगा? लेकिन ऐसा नहीं है। सलमान भाई के बिग बॉस ओटीटी ने इसे अब देश भर के हर मोबाइल और हर युवा तक पहुंचा दिया है। पहले जद हदीद ने आकांक्षा पुरी को जबरदस्ती पकड़ने की कोशिश की जिसके बारे में वो उसको पहले ही मना कर चुकी है। वहीं, अब उनको 40 सेकेंड कैमरे पर स्मूच करने का टास्क दिया गया। ये तो बस शुरुआत है।”
जानिए देवोलीना भट्टाचार्जी का रिएक्शन
जिसके बाद देवोलीना भट्टाचार्जी ने इस पर रिएक्ट किया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “ये प्वॉइंटलेस है। अगर आप हर चीज को लव जिहाद से जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। ये एक रियलिटी शो है। बस। अगर मैं गलत नहीं हूं तो ये डेयर घरवालों ने दिए थे, न कि बिग बॉस या फिर चैनल ने। दोनों अडल्ट्स हैं। दोनों इस बात से जागरुक हैं कि वो क्या कर रहे हैं।
देवोलीना भट्टाचार्जी ने आगे लिखा, “हालांकि मैं इसकी कड़ी निंदा करती हूं। कोई यह कहकर इसे उचित नहीं ठहरा सकता कि हम एक्टर्स हैं। जैसा कि मैंने पहले ही बताया कि यह नॉन स्क्रिप्टेड रियलिटी शो है, न तो आकांक्षा को कोई रोल करने के लिए कहा गया था और न ही यह कोई एलिमिनेशन टास्क था। यह सिर्फ एक डेयर था, जिसे वो आसानी से इसे करने से मना कर सकती थी।”
बता दें, आकांक्षा ने डेयर के बाद जद को कहा कि वो किस करने के बाद असहज महसूस करने लगी थीं। एक फीमेल आर्टिस्ट होने के नाते, वो इस किस से असहज हो गई थीं। वह चाहती थीं कि खुद जद इस बारे में बात करने आएं लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वहीं, जद ने इस टास्क के बाद पूजा और अविनाश से कहा कि आकांक्षा अच्छी किसर नहीं हैं, जिस पर महेश भट्ट की बेटी ने उनको फटकार लगाई थी।
Updated on:
01 Jul 2023 06:27 pm
Published on:
01 Jul 2023 06:25 pm
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
