
Ranneeti Balakot And Beyond Jimmy Shergill
Jimmy Shergill: बॉलीवुड अभिनेता जिमी शेरगिल ने अपनी अपकमिंग सीरीज 'रणनीति: बालाकोट एंड बियॉन्ड' (Ranneeti Balakot and Beyond) के बारे में बात करते हुए कहा, “अब तक जिन लोगों ने बालाकोट पर फिल्में या वेब सीरीज बनाई, उनका काम काफी सतही है, उन्होंने ठीक से रिसर्च नहीं किया। वो केवल सतह को छू कर निकल गए, लेकिन 'रणनीति: बालाकोट एंड बियॉन्ड' के साथ हम इसमें गहराई से उतरे हैं।”
जिमी ने आगे कहा: "ट्रेलर को मिल रही प्रतिक्रिया यह दर्शाती है कि दर्शकों ने इसका आनंद लिया है, और हमें विश्वास है कि सीरीज लोगों को सीट से बांधे रखेगी।"
वेब सीरीज दर्शकों को बालाकोट जैसे बड़े डिफेंस ऑपरेशन को दिखाती है। 'रणनीति : बालाकोट एंड बियॉन्ड' में जिमी शेरगिल, लारा दत्ता, आशुतोष राणा और प्रसन्ना भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। यह सीरीज राजनीति, शक्ति और महत्वाकांक्षा के एक जटिल जाल के माध्यम से यात्रा करते हुए एक दिलचस्प कहानी गढ़ती है। यह 2019 के पुलवामा आतंकी हमले के बाद की कहानी है। यह सीरीज 25 अप्रैल से जियोसिनेमा पर स्ट्रीम हो रही है।
Updated on:
26 Apr 2024 07:31 pm
Published on:
26 Apr 2024 07:30 pm
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
