30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रणवीर इलाहाबादिया को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, पासपोर्ट रिलीज का आदेश

Ranveer Allahbadia Controversy: रणवीर इलाहाबादिया को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने उनके पासपोर्ट को रिलीज करने का आदेश दे दिया है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

Apr 28, 2025

Ranveer Allahbadia Case Update

Ranveer Allahbadia Case Update

Ranveer Allahbadia Case Update: फेमस यूट्यूबर और कंटेंट क्रिएटर रणवीर इलाहाबादिया को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने उनके पासपोर्ट को रिलीज करने का आदेश दे दिया है। दरअसल, रणवीर का पासपोर्ट कुछ समय पहले कानूनी कार्रवाई के चलते जब्त कर लिया गया था। इस मामले में इलाहाबादिया ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान क्या कहा?

कोर्ट ने कहा कि इलाहाबादिया के खिलाफ जांच पूरी हो चुकी है। हालांकि, जब भी जरूरत होगी इलाहाबादिया को पेश होना पड़ेगा। सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबादिया को महाराष्ट्र साइबर सेल से पासपोर्ट हासिल करने के लिए आवेदन करने की भी अनुमति दे दी है।

बता दें 1 अप्रैल, 2025 को हुई सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने यूट्यूबर-पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया को झटका देते हुए पासपोर्ट जारी करने की मांग वाली उनकी याचिका खारिज कर दी थी। सुनवाई के दौरान रणवीर के वकील ने कहा कि पॉडकास्टर जांच में सहयोग कर रहे हैं, जहां भी पूछताछ के लिए बुलाया जाता है, वहां वह जाते हैं।

इससे पहले, सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर इलाहाबादिया को इस शर्त पर अपने पॉडकास्ट को फिर से शुरू करने की अनुमति दी थी कि वह "शालीनता और नैतिकता के मानकों" को बनाए रखेंगे। याचिका पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर इलाहाबादिया को भविष्य में फिर ऐसी गलती न करने की शर्त पर उन्हें गिरफ्तारी से राहत के साथ पॉडकास्ट करने की अनुमति दी थी।

इस बीच सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर रणवीर इलाहाबादिया ने प्रशंसकों को जानकारी दी कि वह नए पॉडकास्ट के लिए तैयार हैं। माफी मांगने के साथ ही रणवीर ने कहा कि वह अब और अधिक जिम्मेदारी के साथ कंटेंट तैयार करेंगे। इसके साथ ही एक और मौका देने की भी बात कही। उन्होंने लोगों से रणवीर शो में एक नए रणवीर को देखने की भी बात कही।

यह भी पढ़ें: फिल्मी दुनिया में सनसनी, पुलिस ने दो नामी डायरेक्टरों को किया गिरफ्तार

रणवीर का वादा: अधिक जिम्मेदारी के साथ कंटेंट बनाएंगे

टिप्पणी के बाद रणवीर इलाहाबादिया सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हुए थे। उनके लिए वो दिन बेहद चुनौतीपूर्ण था। इस बात का खुलासा उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पर किया था। उन्होंने बताया कि इस कठिन दौर में दोस्तों से मिले सकारात्मक संदेशों और अपनों के साथ ने उन्हें काफी सहारा दिया। रणवीर ने अपने प्रशंसकों से वादा किया कि वह आगे चलकर "अधिक जिम्मेदारी" के साथ कंटेंट तैयार करेंगे।

उन्होंने यह भी कहा कि धमकियों और विरोध में लिखे गए कई न्यूज आर्टिकल्स के बीच, जो समर्थन और प्रोत्साहन उन्हें और उनके परिवार को मिला, उसने उनका हौसला बनाए रखा।

रणवीर ने भावुक होकर कहा, "जीवन के सबसे कठिन पलों में ही आपको यह एहसास होता है कि केवल सफलता नहीं, असफलता भी आपके जीवन का हिस्सा होती है। आज मैं अपने दिल की बात आप सबसे साझा कर रहा हूं, खासकर उन लोगों के लिए जिन्होंने इस सफर में हमारा साथ दिया।"

Story Loader