OTT

Rituraj Singh Death: ‘इंडियन एयर फोर्स’ से लेकर इन OTT सीरीज में ऋतुराज सिंह ने मचाया था धमाल, सदमे में फैंस

Indian Air Force Actor Rituraj Singh Death: फेमस टीवी एक्‍टर ऋतुराज सिंह का 59 साल की उम्र में डेथ हो गई है। ऋतुराज टीवी की दुनिया के साथ साथ OTT प्लेटफॉर्म्स का भी बड़ा नाम थे।

less than 1 minute read
Feb 20, 2024
Indian Air Force Actor Rituraj Singh Death

Rituraj Singh Death: टीवी और ओटीटी की दुनिया से फेमस हुए एक्टर ऋतुराज सिंह ने कई वेबसीरीज, सीरियल और फिल्‍मों में काम किया था। आखिरी बार ऋतुराज को सीरियल अनुपमा (Anupama) में देखा गया था। हाल ही में उनकी वेब सीरीज द पुलिस फोर्स में भी देखा गया था।

Actor Rituraj Singh Death Reason: ऐसा बताया जा रहा है कि बीती रात ऋतुराज को कार्डियक अरेस्‍ट आने के कारण मौत हो गई। ऋतुराज कई वेबसीरीज, फिल्‍मों और टीवी सीरियल्‍स में काम कर चुके हैं। ऋतुराज सिंह ने द टेस्ट केस, इंडियन एयर फाॅर्स, क्रिमिनल जस्टिस, अभय, बंदिश बैंडिट्स, मेड इन हेवन जैसी वेब सीरीज में काम किया है।

यह भी पढ़ें: 12 साल की उम्र में ही शाहरुख खान ने पहचान लिया था सरफराज खान का टैलेंट, दिया था ये तोहफा

बता दें कि ऋतुराज पैनक्रियाज की समस्‍या से जूझ रहे थे और अस्‍पताल में भर्ती थे। ऋतुराज के अचानक निधन की खबर उनके करीबी दोस्त एक्टर अमित बहल ने कन्फर्म की है।

Published on:
20 Feb 2024 12:23 pm
Also Read
View All

अगली खबर