31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Saiyami Kher: ’23 घंटे तक मैं तुम्हें प्यार और सब कुछ दूंगी, बस एक घंटा मैं इस आदमी को दूंगी’

Saiyami Kher: एक्ट्रेस सैयामी खेर यादों में खो गईं और याद किया कि कैसे उनकी नानी मेगास्टार अमिताभ बच्चन को अपना प्यार 'एक घंटा' समर्पित करती थीं।

2 min read
Google source verification
saiyami_kher.jpg

एक्ट्रेस सैयामी खेर पुरानी यादों में खो गईं और याद किया कि कैसे उनकी नानी मेगास्टार अमिताभ बच्चन को अपना प्यार 'एक घंटा' समर्पित करती थीं।

स्पेशल एपिसोड में, 'घूमर' की स्टार कास्ट अभिषेक बच्चन, सैयामी खेर और आर बाल्की, 'कौन बनेगा करोड़पति 15' (केबीसी) के सेट पर मौजूद थे।

क्विज रियलिटी शो के होस्ट बिग बी ने दर्शकों से फिल्म निर्माता आर बाल्की, सैयामी का परिचय कराया और फिर अपने बेटे और अभिनेता अभिषेक की ओर इशारा करते हुए कहा: "मुझे नहीं पता कि वह कौन है"। यह सुनकर दर्शक और जूनियर बच्चन खूब हंसे।

अभिषेक बिग बी की आवाज की नकल करते हैं और उनका मशहूर डायलॉग 'रिश्ते में तो हम तुम्हारे...' तक कहकर रुक जाते है। इस पर सभी खूब हंसते हैं।

सिग्नेचर डायलॉग "रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप लगते हैं, नाम है शहंशाह", अमिताभ की 1988 की विजिलेंट एक्शन फिल्म 'शहंशाह' से है।

इसके बाद बिग बी ने बताया कि उन्होंने बाल्की के साथ कई फिल्मों में काम किया है, उन्होंने कहा, ''मैंने सैयामी के साथ काम नहीं किया है। लेकिन मैंने आपका काम देखा है।'' अमिताभ फिर अभिषेक की ओर इशारा करते हुए कहते हैं, ''इनकी तो हम बात ही नहीं करेंगे।''

वह कहते हैं कि यह पहली बार है कि आप दोनों सैयामी और बाल्की 'केबीसी' में आए हैं। "आपको कैसा लग रहा है?"

इस पर सैयामी जवाब देती हैं: "अमित जी मैं बहुत नर्वस हूं, क्योंकि यह पहली बार है जब मैं आपके सामने बैठी हूं, कैमरे ऑन हैं, हर कोई देख रहा है, लेकिन यह शायद मेरी जिंदगी का सबसे खास दिन है।"

इसके बाद वह बताती हैं, 'हम बचपन से ही केबीसी देख रहे हैं। मेरी नानी, जो रीवा से थीं, कहती थीं '23 घंटे तक मैं तुम्हें प्यार और सब कुछ दूंगी, लेकिन एक घंटे के लिए जब केबीसी टीवी पर आएगा, तो सारा प्यार अमित जी को जाएगा।'

सैयामी आसमान की ओर इशारा करते हुए कहती हैं, 'वह जहां भी होंगी, जहां भी देख रही होंगी, आज वह बहुत गौरवान्वित होंगी।'

बिग बी इसपर सैयामी को धन्यवाद देते है।

कट-आउट स्लीव्स, मैचिंग पैंट और शूज के साथ काले ब्लेजर में सैयामी बहुत खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने चोकर नेकपीस के साथ लुक को पूरा किया और अपने घुंघराले बालों का बन बनाया।

इसके बाद सैयामी बताती हैं कि उन्होंने यह पैसा 'गो स्पोर्ट्स' फाउंडेशन को डोनेट करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि फाउंडेशन पैरा एथलीटों और ओलंपिक एथलीटों का समर्थन करता है।

उन्होंने कहा, ''उन्होंने 'घूमर' में मेरी बहुत मदद की है। इसलिए मुझे उम्मीद है कि हम 7 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएंगे और हम उनकी मदद कर सकते हैं।''

'घूमर' में सैयामी एक पैराप्लेजिक स्पोर्ट्सपर्सन का किरदार निभा रही हैं।

आर बाल्की द्वारा लिखित और निर्देशित इस फ़िल्म में अभिषेक बच्चन मुख्य भूमिका में हैं, उनके साथ शबाना आज़मी और अंगद बेदी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।