Shaitaan OTT Release: मई का पहला वीकेंड आ गया है। इसी के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है अजय देवगन-आर माधवन स्टारर फिल्म 'शैतान'। आइए जानते कौन से प्लेटफॉर्म पर मचा रही धमाल।
अजय देवगन-आर माधवन स्टारर फिल्म 'शैतान' ने थिएटर्स पर लोगों के रौंगटे खड़े कर दिए थे। यह गुजराती फिल्म 'वश' का हिंदी रीमेक है। यह फिल्म अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है।
इस फिल्म की कहानी एक ऐसे खुशहाल परिवार की है, जिसकी जिंदगी में एक रहस्यमय आदमी के आने के बाद भूचाल आ जाता है। फिल्म में आर माधवन शैतान के रोल में हैं और अजय देवगन एक ऐसे पिता के किरदार में हैं, जिसकी बेटी को शैतान ने अपनी ताकतों से वश में कर लिया है।
यह भी पढ़ें: ‘हीरामंडी’ के साथ ये 4 सीरीज नेटफ्लिक्स पर मचा रही तहलका, एंटरटेनमेंट की नहीं होने देंगी कमी, जल्द देखें लिस्ट
फिल्म 'शैतान' ओटीटी पर रिलीज कर दी गई है। आप इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
अजय देवगन की फिल्म 'शैतान' 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आई थी। इसने कई दिनों तक बॉक्स ऑफिस पर राज किया। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 150 करोड़ रुपए की कमाई की थी।