
'शैतान' ओटीटी रिलीज
Shaitaan on OTT: आर माधवन (R. Madhavan) और अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म शैतान (Shaitaan) पर्दे पर 8 मार्च को रिलीज हुई थी। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। वहीं अब फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट भी रिवील कर दी गई है।
'शैतान' करीब एक महीने से सिनेमाघरों में जमी हुई है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग की और अभी भी धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है। रिपोर्ट्स की माने तो जल्द ही 'शैतान' दुनियाभर में 200 करोड़ की कमाई का आंकड़ा भी पार कर लेगी। फिलहाल 'शैतान' साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है। फिल्म में एक्टर्स की बेहतरीन एक्टिंग से लेकर यूनिक स्टोरी लोगों को खूब पसंद आ रही है।
'शैतान' गुजराती फिल्म 'वश' का हिंदी रीमेक है, जिसे हिंदी में प्रदीप कृष्णमूर्ति ने डायरेक्ट किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शैतान 3 मई 2024 को ओटीटी पर रिलीज होगी। जिसके राइट्स नेटफ्लिक्स ने पहले ही खरीद लिए हैं। हालांकि अभी इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट होनी बाकी है।
Published on:
01 Apr 2024 10:54 am
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
