
सोनाक्षी सिन्हा
Heeramandi: 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' में सोनक्षी सिन्हा ने ‘फरीदन’ नाम का किरदार निभाया है। सोनाक्षी सिन्हा ने इस सिरीज में ऐसी लड़की बनी हैं जो मर्दों से नफरत करती है। सोनाक्षी सिन्हा ने ‘हीरामंडी’ में कई इंटिमेट सीन्स किए हैं। एक्ट्रेस ने ‘उस्तादजी’ के साथ बोल्ड सीन दिया है। सोनाक्षी सिन्हा ने नौकरानी के साथ भी बोल्ड सीन दिया है। एक्ट्रेस ने नौकरानी के साथ दिए गए इंटिमेट सीन पर खुलकर बात की है। आइए जानते हैं कि सोनाक्षी ने क्या बताया है।
'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' में सोनक्षी सिन्हा ने अपने किरदार के बारे में बात करते हुए कहा, “ भंसाली सर ने मुझे बता दिया था कि फरीदन बहुत फ्लूइड (जिसकी पसंद एक ही जेंडर में बंधकर नहीं रहतीं) है। उस वक्त बहुत कुछ हुआ था। हीरामंडी जैसी जगह पर लोग इन सब पर बहुत खुले हुए थे। यहां तक कि उस्तादजी भी गे थे। सर इसको अलग तरह से एक्सप्लोर करना चाहते थे। फरीदन की जिंदगी में जो कुछ घटा वह उससे भी प्रभावित हुई।”
सीरीज में एक सीन है जिसमें फरीदन अपनी मेड के साथ बोल्ड। इस पर सोनाक्षी बोलीं, “वह उस वक्त बेच दी गई थी जब उसकी उम्र महज 9 साल थी। शायद इसी वजह से वह मर्दों से इतनी नफरत करती है। शायद इसी वजह से इसे इतना अकेलापन लगता है।”
Updated on:
09 May 2024 10:31 pm
Published on:
08 May 2024 03:18 pm
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
