31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sultan Of Delhi Trailer: एक गैंगस्टर की बवाल कहानी, जिसने सुल्तान बनने के लिए खेला हर दाव, OTT पर इस दिन होगी रिलीज

Sultan Of Delhi Trailer Released: डायरेक्टर मिलन लुथरिया की वेब सीरीज ‘सुल्तान ऑफ दिल्ली’ अगले महीने रिलीज होने वाली है। इस बीच सीरीज का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है।

3 min read
Google source verification
sultan_of_delhi_trailer_released_milan_luthria_web_series_in_tahir_raj_bhasin_and_mouni_roy.jpg

पैदाइशी राजा इस बार नहीं जीतेगा बाजी

Sultan Of Delhi Trailer Released: पीरियड एक्शन सीरीज 'सुल्तान ऑफ दिल्ली' का ट्रेलर शुक्रवार को जारी किया गया। यह सीरीज धोखे और चालाकी के जाल में सत्ता के लिए संघर्ष को दर्शाता है, जहां रिश्तों की परीक्षा होती है। मिलन लूथरिया के डायरेक्शन में बनी सीरीज अर्नब रे की किताब 'सुल्तान ऑफ दिल्ली : एसेंशन' पर आधारित है। इसमें ताहिर राज भसीन, अंजुम शर्मा, अनुभवी अभिनेता विनय पाठक और निशांत दहिया जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं। अनुप्रिया गोयनका, मौनी रॉय, हरलीन सेठी और मेहरीन पीरजादा भी मुख्य किरदारों में हैं।

1960 के दशक की है कहानी
'सुल्तान ऑफ दिल्ली' अर्जुन भाटिया (ताहिर राज भसीन) की कहानी है, जो दिल्ली के सबसे बड़े अवैध हथियार डीलर जगन सेठ (विनय पाठक) के साथ काम करता है। सत्ता के लिए एक उच्च दांव वाली लड़ाई में अर्जुन का उसके आसपास के लोग बार-बार परीक्षण करते हैं। वेब सीरीज 'सुल्तान ऑफ दिल्ली' की कहानी 1960 के दशक की है और इसी वेब सीरीज के जरिए निर्देशक मिलन लूथरिया ओटीटी प्लेटफार्म पर डेब्यू कर रहे हैं।





जानिए कब और कहां स्ट्रीम होगी 'सुल्तान ऑफ दिल्ली'

इस सीरीज में सत्ता की भूख के लिए होने वाली लड़ाई को दिखाया गया है। भारत पाकिस्तान विभाजन के बाद जब लोग भारत आए और पहली पीढ़ी बड़ी हुई तो उनके पास अपने पुरखों की पैतृक संपत्ति नहीं थी। किस तरह से अपनी जमीन वह यहां तैयार करते हैं? सीरीज की कहानी इसी विषय पर है। वेब सीरीज 'सुल्तान ऑफ दिल्ली' 13 अक्टूबर से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।


ताहिर राज भसीन ने अपने बारे में कही ये बात
अपने किरदार और शो के बारे में बात करते हुए ताहिर राज भसीन ने कहा, ''मिलन लुथरिया के साथ काम करने में होने वाली सबसे रोमांचक बातों में से एक है प्लानिंग, स्‍टाइल और लुक्स में उनका डिटेल्‍स देखना। मुझे याद है कि अर्जुन भाटिया के लिए सही हेयर स्टाइल तय करने में ही हमें हफ्तों लग गये थे।


ताहिर राज भसीन ने आगे कहा, “सीरीज में अर्जुन के कपड़े बेसिक सॉलिड कलर्स के थे, जैसे कि ब्लैक, व्हाइट और ब्राउन के शेड्स, जिनके कारण में 60 के रेट्रो एरा में परफेक्ट तरीके से आ गया। अमिताभ बच्‍चन और धर्मेन्‍द्र जी जैसा स्‍टाइल रखना 60 और 70 के दशक का बेंचमार्क था। इस भूमिका में मैंने कई पुरानी चीजों का इस्‍तेमाल किया, जैसे कि पुरानी घड़ियां और जूते।”

यह भी पढ़ें: Netflix पर ट्रेंड हो रही हैं ये जबरदस्त 10 फिल्में और वेब सीरीज, गैंगवार से लेकर बैडरूम सीन तक... सब देखने को मिलेगा

सीरीज के बारे में बात करते हुए, निर्देशक मिलन लूथरिया ने कहा, ''मैंने हमारे टीजर को इतनी जबरदस्त प्रतिक्रिया की कभी उम्मीद नहीं की थी। कई लोगों ने मुझे फोन करके पूछा कि क्या यह मेरी अगली फिल्म है। मैंने और मेरी टीम ने 'सुल्तान ऑफ दिल्ली' पर बहुत मेहनत की है, क्योंकि मैं वेब पर अपनी पहली प्रस्तुति के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता था। मुझे उम्मीद है कि दर्शक इसे पसंद करेंगे और इसका भरपूर आनंद लेंगे।”

यहां देखें 'सुल्तान ऑफ दिल्ली' का ट्रेलर