
Sushant Singh Rajput Death Anniversary
Sushant Singh Rajput Death Anniversary: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आज (14 जून) डेथ एनिवर्सरी है। साल 2020 में आज ही के दिन वह मुंबई में अपने घर में मृत पाए गए थे। उन्होंने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में की है, जिन्हें आप आज के दिन देखकर दिवंगत एक्टर को याद कर सकते हैं। सुशांत की ये फिल्में OTT प्लेटफॉर्म पर मौजूद है।
सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'काई पो चे' चेतन भगत की नोवल '3 मिस्टेक्स ऑफ माई लाइफ' पर आधारित है। इसी फिल्म से सुशांत ने बॉलीवुड डेब्यू किया था। यह फिल्म OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।
फिल्म एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी सुशांत की हिट फिल्मों में से एक है। यह फिल्म पूर्व भारतीय कप्तान धोनी की जिंदगी पर आधारित है, जिसे दर्शकों ने खूब प्यार दिया। इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की मूवी केदारनाथ थिएटर्स में सबसे ज्यादा देखी गई फिल्मों में से एक थी। यह फिल्म जी5 पर उपलब्ध है।
सुशांत सिंह राजपूत की 2019 की फिल्म छिछोरे सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में सुशांत के साथ श्रद्धा कपूर, वरुण शर्मा, ताहिर राज भसीन, नवीन पोलीशेट्टी, तुषार पांडे जैसे कलाकार शामिल हैं। इसे आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
फिल्म दिल बेचारा सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म है, जिसे मुकेश छाबड़ा ने डायरेक्ट किया है। इसमें सुशांत के अलावा संजना सांघी और साहिल वैद भी मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मौजूद है।
Published on:
14 Jun 2024 07:05 am
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
