OTT

Phir Aayi Hasseen Dillruba OTT Release: ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ ओटीटी रिलीज को है तैयार, नोट कर लें डेट

Phir Aayi Hasseen Dillruba OTT Release: तापसी पन्नू की फिल्म 'फिर आई हसीन दिलरुबा' से जुड़ी अपडेट सामने आई है। मेकर्स ने फिल्म के नए टीजर के साथ इसकी रिलीज डेट का ऐलान किया है।

less than 1 minute read
Jul 15, 2024
'फिर आई हसीन दिलरुबा' की रिलीज डेट और टीजर

Phir Aayi Hasseen Dillruba OTT Release: तापसी पन्नू, विक्रांत मैसी और सनी कौशल की फिल्म 'फिर आई हसीन दिलरुबा' का टीजर वीडियो और रिलीज डेट से जुड़ी जानकारी सामने आ गई है। मेकर्स ने ट्विटर पर फिल्म का टीजर वीडियो शेयर करके इसकी रिलीज डेट से पर्दा उठा दिया है। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।

'फिर आई हसीन दिलरुबा' इस दिन नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज

फिल्म 'फिर आई हसीन दिलरुबा' ओटीटी पर 9 अगस्त, 2024 को रिलीज होगी। इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकेंगे। मेकर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 'फिर आई हसीन दिलरुबा' का टीजर शेयर करते हुए लिखा, 9 अगस्त की हसीन शाम, दिलरुबा के नाम। इसके टीजर में तापसी के पोस्टर पर लिखा है, '9 अगस्त को टपकेगा खून, आएगा कातिलाना मानसून।' विक्रांत के पोस्टर पर लिखा है, '9 अगस्त की हसीन रात दिलरुबा के साथ', वहीं सनी के पोस्टर पर लिखा है, '9 अगस्त को दिल पिघलेंगे, इश्क का जहर निगलेंगे।' टीजर के आखिरी में लिखा है, 'सबको इश्क का पाठ पठाने फिर आई हसीन दिलरुबा।'

यह भी पढ़ें: OTT पर देखें ये 5 फिल्में, क्राइम थ्रिलर से लेकर कॉमेडी तक मिलेगा सब कुछ

साल 2021 में आया था 'फिर आई हसीन दिलरुबा' का पहला पार्ट

'फिर आई हसीन दिलरुबा' फिल्म 'हसीन दिलरुबा' का सीक्वल है। 'हसीन दिलरुबा' नेटफ्लिक्स पर 2021 में रिलीज हुई थी, जिसमें तापसी, विक्रांत और हर्षवर्धन राणे हैं।

Also Read
View All

अगली खबर