
हिंदी में रिलीज हो रही 'द फैमिली स्टार'
The Family Star OTT Release: कॉमेडी-एक्शन ड्रामा फिल्म 'द फैमिली स्टार' ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है। इसमें विजय देवरकोंडा और मृणाल ठाकुर मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म पहले से ही OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर कन्नड़, तमिल और तेलुगु भाषा में मौजूद थी। अब यह फिल्म नए OTT प्लेटफॉर्म पर हिंदी वर्जन रिलीज होने वाली है।
फिल्म 'द फैमिली स्टार' ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर 28 जून को रिलीज होगी। इसकी जानकारी खुद जियो सिनेमा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है। अगर आप ओटीटी पर देखने के लिए कुछ नया देख रहे हैं तो विजय और मृणाल की इस फिल्म को अपनी वॉचलिस्ट में शामिल कर सकते हैं।
'द फैमिली स्टार' फिल्म की कहानी गोवर्धन (विजय देवरकोंडा) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक धार्मिक परिवार से आते हैं। गोवर्धन के पास एक ज्वाइंट फैमिली को पालने की जिम्मेदारी होती है। ऐसे में एक दिन उसकी जिंदगी में नया मोड़ आता है, जब एक नई किराएदार, इंदु (मृणाल ठाकुर) उसके घर और जिंदगी में आती है। फिल्म में आगे इन्हीं दोनों की कहानी है, जो आपको देखनी चाहिए।
Published on:
26 Jun 2024 10:14 am
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
