24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये 5 हॉरर वेब सीरीज देखने के बाद आप लाइट बंद नहीं कर पाएंगे, इतनी डरावनी कहानी कि रूह कांप जाएगी

Top 5 Hindi Horror Web Series On Ott: दुनियाभर में सबसे ज्यादा हॉरर जॉनर देखा जाता है। अब आप हॉरर सिनेमा देखना पसंद करते हैं, तो हम आपको पांच दमदार वेब सीरीज के नाम बताने जा रहे हैं, जिन्हें देखकर लोगों की रूह कांप गई थी।

3 min read
Google source verification
Top 5 Hindi Horror Web Series On Ott netflix Zee5 amazon prime video

5 हॉरर वेब सीरीज

Top 5 Hindi Horror Web Series On Ott: क्या आप रोमांटिक या कॉमेडी फिल्मों को देखकर बोर हो चुके हैं? तो आज हम आपको बताएंगे ओटीटी पर मौजूद कुछ बेहद हॉरर मूवी के बारे में। जिन्हें देखकर आपकी रूह कांप जाएगी। इसलिए इन्हें अकेला देखने की भूल तो कभी ना करें। आइए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन सी सीरीज का नाम शामिल है।





Parchhayee, Ghost Stories by Ruskin Bond:
इस सीरीज में अलग-अलग 12 भूतिया कहानियों का शामिल किया गया है। इस सीरीज का आप ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर देख सकते हैं। परछाई-घोस्ट स्टोरीज बाय रस्किन बॉन्ड, हॉरर के साथ-साथ एक थ्रिलर भी है। ये जी5 की काफी पॉपुलर वेब सीरीज है। जिसमें शक्ति कपूर जैसे दिग्गज स्टार है। शक्ति कपूर इस सीरीज में एक पुरानी हवेली की देखरेख करते हुए दिखाई देते हैं।



Gehraiyaan: साल 2017 में रिलीज हुई 'गहराइयां' में संजीदा शेख ने मुख्य भूमिका निभाई थीं। ये एक रोमांटिक हॉरर ड्रामा सीरीज है। इसकी कहानी एक सर्जन और रिसर्चर के इर्द-गिर्द पूरी कहानी घूमती है, जिसे लगता है कि कोई उसका पीछा कर रहा है। इस वेब सीरीज को आप Viu और यूट्यूब पर देख सकते हैं।




Bhram: ये एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर वेब सीरीज है। जिसकी कहानी एक लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है। यह साल 2019 को आई थी। इसमें एक लड़की की कहानी दिखाई गई है, जो एक हादसे के बाद अपना मानसिक संतुलन खो देती है। इसके बाद कहानी आगे बढ़ती है। इसमें कई तरह के ट्विस्ट आते हैं, जो होश उड़ा देते हैं। भूमिका चावला भी इस सीरीज का हिस्सा हैं। इस सीरीज का मजा आप जी5 पर उठा सकते हैं।



Ghoul: ये वेब सीरीज भी बेहद डरावनी है। जिसमें आप मानव कौल और राधिका आप्टे की बेहतरीन एक्टिंग देखने को मिलेगी। सीरीज में दिखाया गया है कि एक राष्ट्रवादी बेटी अपने देशद्रोही पिता को गिरफ्तार करवा देती है। इसके बाद पिता एक जिन्न की मदद लेता है और फिर कत्लेआम मचा देता है। ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल है।




Typewriter: सुजॉय घोष पर्दे पर थ्रिलर कहानियां दिखाने के लिए मशहूर हैं। साल 2019 में स्ट्रीम हुई उनकी सीरीज 'टाइपराइटर' काफी चर्चा में रही। इसकी कहानी एक हॉन्टेड विला के ईर्द गिर्द घूमती है। जो बहुत ही डरावनी है। सीरीज में आप ऐसे चार बच्चे देखने को मिलेंगे जो आत्मा को पकड़ने की कोशिश करते हैं। इसे आप नेटफ्लिक्स पर कभी भी देख सकते हैं।