OTT Web Series: आजकल फिल्मों से ज्यादा क्रेज लोगों को वेब सीरीज (OTT Web Series) और का है। लोग बाहर जाकर मूवी देखने के बजाय घर पर बैठकर वेब सीरीज का लुत्फ उठाना चाहते हैं। अब हम ऐसे में आपके लिए ऐसे वेब सीरीज के रिलीज डेट की लिस्ट सामने लेकर आएं हैं जिसका इंतजार आप लंबे समय से कर रहे थे। 2024 मे ऐसे धमाकेदार फिल्म और वेब सीरीज रिलीज होने वाले हैं जो आपको एंटरटेनमेंट का डबल डोज देगा। चलिए आपको बताते हैं 2024 में रिलीज होने वाले इन वेब सीरीज के बारे में।
वेब सीरीज पंचायत का क्रेज लोगों के सर चढ़ कर बोल रहा है। पंचायत (Panchayat) के 2 वेब सीरीज पहले आ चुके हैं। अब लोग तीसरे सीजन का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं। द स्टेट्समैन (The Statesman) के रिपोर्ट के मुताबिक ये फिल्म दिसंबर 2024 को अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी
तेजा सज्जा (Tejja Sajja) की फिल्म हनुमान ने पर्दे पर गर्दा उड़ा दिया था। 12 जनवरी 2024 को पर्दे पर रिलीज हुई इस फिल्म ने पर्दे पर 200 करोड़ का बिजनेस किया था। अब इस फिल्म का लोग ओटीटी पर लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। ये फिल्म ओटीटी zee5 पर 8 मार्च को रिलीज हो चुका है। ये फिल्म ओटीटी पर अपना कमाल दिखा रही है।
हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) की वेब सीरीज महारानी 3 मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज में से एक है। बता दें कि ये वेब सीरीज 7 मार्च को ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में जबरदस्त पॉलीटिकल ड्रामा देखने को मिलेगा। इस फिल्म ने ओटीटी पर भी अपना धमाल दिखा रही है। लोगों को ये वेब सीरीज खूब पसंद आ रहा है।
‘द फैमिली मैन’ (The Family Man) ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज में से एक है। ‘द फैमिली मैन’ के दोनों वेब सीरीज को लोगों ने खूब पसंद किया है। इस वेब सीरीज को दिसंबर 2024 में ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा। हालांकि अब तक इसे लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है।
आश्रम 4 के चौथे सीजन का इंतजार अब खत्म होने वाला है। कहा जा रहा है कि बॉबी देओल (Bobby Deol) एक बार फिर से बाबा निराला (Baba Nirala) के किरदार में ओटीटी (OTT) पर छाने को तैयार हैं। बता दें कि ये फिल्म इस साल दिसंबर 2024 में ओटीटी पर रिलीज होगी। हालांकि मेकर्स की ओर से अभी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है।
Published on:
15 Mar 2024 05:56 pm