
Shekhar Suman
शेखर सुमन बेटे अध्ययन सुमन के साथ संजय लीला भंसाली की सीरीज हीरामंडी में नजर आए। हाल ही में एक इंटरव्यू में शेखर सुमन बेहद इमोशनल हो गए। वो अपने दिवंगत बेटे आयुष सुमन को याद कर रहे थे।
आयुष सुमन शेखर सुमन के बड़े बेटे थे। आयुष एक गंभीर बीमारी से जूझते हुए 11 साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह गए थे। बेटे की मौत के बाद 'हीरामंडी' एक्टर शेखर सुमन पूरी तरह टूट गए थे। बेटे आयुष को याद करते हुए शेखर इंटरव्यू के दौरान भावुक हो गए।
इंटरव्यू के दौरान शेखर सुमन ने अपने दिवंगत बेटे के बारे में कई सारी बातें बताई। उन्होंने बताया कि आयुष एंडोमायोकार्डियल फाइब्रोसिस नाम की बीमारी से परेशान थे। शेखर ने कहा, 'हम उसके जाने से पहले सालों तक रोते ही रहे। उसे आठ महीने का समय दिया गया था लेकिन वह चार महीने तक ही जीवित रहा। आयुष ने 11 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। वो मेरे जीवन का सबसे कठिन समय था। मैंने बहुत कुछ सहा है, बहुत कुछ देखा है, लेकिन मैं ईश्वर का और उन लोगों का आभारी हूं जिन्होंने मेरी मदद की। माता-पिता के लिए अपने बच्चे को खोने से बड़ा कोई दुख नहीं होता है।'
शेखर सुमन हाल ही में संजय लीला भंसाली की सीरीज हीरामंडी में दिखाई दिए। शेखर के साथ उनके बेटे अध्ययन सुमन भी लीड रोल में नजर आए ‘मल्लिकाजान’ के संरक्षक ‘जुल्फिल्कर’ में दिखाई दिए।
Published on:
03 May 2024 08:28 am

बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
