8 December 2025,

Monday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Divorce: युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक, क्रिकेटर को देने पड़ेंगे इतने करोड़ रुपये!

Chahal Dhanashree Verma Divorce: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा का तलाक हो गया है। अब खबर आ रही है कि तलाक के बाद युदवेंद्र को धनश्री को कितने रुपये देने पड़ सकते हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Nisha Bharti

Feb 17, 2025

Yuzvendra Chahal And Dhanashree Verma News

धनश्री संग तलाक के बाद भी युजवेंद्र चहल को सता रहा है इस बात का डर (फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम)

Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Divorce: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा का तलाक हो गया है। पिछले कुछ दिनों से दावा किया जा रहा है कि दोनों का रिश्ता टूटने की कगार पर है और तलाक की नौबत आ सकती है।

अब खबर आ रही है कि तलाक के बाद युदवेंद्र को धनश्री को कितने रुपये देने पड़ सकते हैं। कहा जा रहा है कि चहल को 60 करोड़ रुपये देने पड़ सकते हैं। हालांकि, अभी तक इस मामले पर चहल और धनश्री की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

शादी के बाद रिश्ते में क्यों आई दूरियां?

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने दिसंबर 2020 में शादी की थी। शुरुआत में दोनों सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के साथ खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो शेयर करते थे। जिससे उनके फैंस को उनकी जोड़ी बेहद पसंद आती थी। लेकिन पिछले कुछ महीनों से दोनों के बीच दूरियों की खबरें आने लगीं।

यह भी पढ़ें: Sikandar के बाद ए. आर. मुर्गदास की अगली धमाकेदार फिल्म का हुआ ऐलान, शिवकार्तिकेयन निभाएंगे लीड रोल

फैंस ने यह भी नोटिस किया कि चहल और धनश्री ने एक-दूसरे की पोस्ट पर कम रिएक्ट करना शुरू कर दिया है और अब उन्हें साथ में कम देखा जाता है। इन बदलावों के चलते ही लोगों ने अंदाजा लगाना शुरू कर दिया कि शायद दोनों के रिश्ते में कुछ ठीक नहीं चल रहा।

क्या वाकई में तलाक हो सकता है?

हाल ही में यह दावा किया गया कि अगर दोनों अलग होते हैं तो चहल को तलाक के बदले 60 करोड़ रुपये देने होंगे। हालांकि, यह सिर्फ अटकलें हैं और इस पर कोई ठोस पुष्टि नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें: Hrithik Roshan की वॉर-2 में हुई इस एक्टर की एंट्री, स्पाई मूवीज में निभाते हैं दमदार रोल

चहल की पोस्ट ने बढ़ाई अटकलें

आपको बता दें, कुछ समय पहले चहल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली थी, जिससे उनके रिश्ते को लेकर चर्चाएं और तेज हो गई। कई लोगों ने इस पोस्ट को उनके रिश्ते में आई दरार से जोड़कर देखा। हालांकि इस पूरे मामले पर अभी तक चहल की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। लेकिन खबरें हैं कि दोनों का तलाक कंफर्म हो गया है।