8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तान में गर्मी का कहर, प्रसिद्ध तीर्थ स्थल पर लू लगने से 15 लोगों की मौत

लू के थपेड़ों की वजह से सभी मौत हुई पर्याप्त व्यवस्थाएं न होने के कारण यह हादसा हुआ पाकिसतान सरकार ने इसकी रिपोर्ट मांगी है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Mohit Saxena

Apr 26, 2019

pakistan

पाकिस्तान: पंजाब के सूचना मंत्री ने हिंदुओं पर की अभद्र टिप्पणी, पार्टी ने की निंदा

लाहौर। पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक प्रसिद्ध तीर्थ स्थल पर वार्षिक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान लू लगने से 15 लोगों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है। पाकिस्तान के लाल शाहबाज कलंदर तीर्थ स्थल पर श्रद्धालुओं के साथ यह हादसा हुआ। बताया जा रहा कि अचानक तापमान में आई तेजी और लू के थपेड़ों की वजह से सभी मौत हुई हैं।

अफगानिस्तान में सैन्य बलों के लिए काल बनता जा रहा है तालिबान

विभिन्न हिस्सों में गर्मी का कहर जारी

मौसम विभाग के अनुसार चार दिनों से शहर के विभिन्न हिस्सों में गर्मी का कहर जारी है। पाकिस्तान और यहां तक कि विदेशों से हजारों श्रद्धालु हर साल वार्षिक उत्सव मनाने के लिए यहां पर पहुंचते हैं। इस मामले में आरोप लगाए जा रहे हैं कि श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं न होने के कारण यह हादसा हुआ है। स्थानीय अधिकारियों से सरकार ने इसकी रिपोर्ट मांगी है। गौरतलब है कि इससे पहले फरवरी 2017 में, एक आत्मघाती हमले में कम से कम 90 लोग मारे गए थे और लगभग 300 घायल हो गए थे।