पाकिस्तान

पाकिस्तान: सिंधु नदी में वैन गिरने से एक ही परिवार के 16 लोगों की मौत

वैन चिलास शहर से रावलपिंडी जा रही थी, मगर पानिबा इलाके में एक मोड़ पर चालक अपना नियंत्रण खो बैठा।

less than 1 minute read

नई दिल्ली। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में यात्रियों को लेकर जा रही एक वैन नदी में जा गिरी।इसमें 17 यात्रियों की मौत हो गई। मृतकों में एक ही परिवार के 16 सदस्य शामिल थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वैन चिलास शहर से रावलपिंडी जा रही थी। लेकिन कोहिस्तान जिले के पानिबा इलाके में एक मोड़ पर चालक अपना नियंत्रण खो बैठा। इससे वैन सिंधु नदी में जा गिरी।

निजी वैन एक परिवार ने किराये पर ली थी

पुलिस के अनुसार यह निजी वैन एक परिवार ने किराये पर ली थी। इसमें चालक समेत 17 लोग थे। नदी में गिरने के बाद वैन डूब गई। इस हादसे में 17 लोग की मौत हो गई। रिपोर्ट के अनुसार वैन में एक चालक के अलावा महिलाओं और बच्चों समेत एक ही परिवार के 16 सदस्य सवार थे। इस दर्दनाक हादसे में वैन चालक की भी मौत हो गई।

पेशेवर गोताखोरों को बचाव अभियान के लिए बुलाया

पुलिस के अनुसार, बचाव दल ने लापता यात्रियों को खोजने का प्रयास किया मगर बारिश के कारण और नदी गहरी होने के कारण वे नाकाम रहे। स्थानीय स्वयंसेवियों के साथ पेशेवर गोताखोरों को बचाव अभियान के लिए बुलाया गया है।

Published on:
09 Jun 2021 06:17 pm
Also Read
View All

अगली खबर