23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तान में जारी मौत का सफर, फिर खाई में गिरी एक मिनीबस, 11 बच्चों सहित 20 मरे

Pakistan Road Accident: पाकिस्तान दुनिया में सड़क हादसों में सबसे ज्यादा मौत के मामले में एशियाई क्षेत्र में पहले स्थान पर है, एक रिपोर्ट का यह निष्कर्ष आए अभी कुछ दिन भी नहीं बीते हैं कि पाकिस्तान से एक और सड़क हादसे की खबर आई है, जिसमें 11 बच्चों सहित 20 लोगों की मौत हो गई। दक्षिणी पाकिस्तान के सिंध (Sindh) में शुक्रवार को एक मिनीबस के बहुत गहरी और पानी से भरी खाई में गिरने से यह हादसा हुआ।

2 min read
Google source verification
20 killed after van falls into water-filled ditch in Pakistan's Sindh/ image-twitter

20 killed after van falls into water-filled ditch in Pakistan's Sindh/ image-twitter

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के एक पुराने अनुमान के अनुसार, 2018 में पाकिस्तान की सड़कों पर 27,000 से अधिक लोग मारे गए थे। पाकिस्तान में सड़क हादसों में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जिसके लिए जर्जर राजमार्गों और लापरवाह ड्राइविंग को जिम्मेदार ठहराया जाता है। सिंध प्रांत में शुक्रवार को एक मिनीबस का ड्राइवर सड़क पर डायवर्जन साइन नहीं देख सका और इसलिए मिनीबस सहवान शरीफ शहर के पास 25 फुट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 11 बच्चे भी मारे गए, अधिकांश बच्चे दो से आठ साल के बीच के थे और अपने अभिभावकों की गोद में बैठे थे। हादसे में 20 लोगों की मौत हुई है।

ट्रैफिक दुर्घटनाओं में सबसे ज्यादा मौतें कराची में

पाकिस्तान के कराची विश्वविद्यालय (केयू) के भूगोल विभाग के सहायक प्रोफेसर और राष्ट्रीय राजमार्ग और मोटरवे पुलिस के सड़क सुरक्षा राजदूत डॉ सलमान जुबैर ने हाल में बताया था कि पाकिस्तान की राजधानी कराची दुनिया में सबसे ज्यादा ट्रैफिक दुर्घटनाओं में मौत वाले शहरों में चौथे स्थान पर है। उन्होंने उल्लेख किया कि अकेले कराची में, सड़क दुर्घटनाओं के कारण अनुमानित मौद्रिक नुकसान हर साल 47.8 अरब रुपये से अधिक था यह पाकिस्तान के सकल घरेलू उत्पाद का 2.5 प्रतिशत है।

बदहाल सड़कें, भ्रष्टाचार और लापरवाह ड्राइविंग

पाकिस्तान के कायद-ए-आजम विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग की एक हालिया रिपोर्ट से पता चला है कि देश में सड़क दुर्घटनाओं में तेजी से वृद्धि देखी गई है। वजह पुरानी और अनुरक्षित कारें, मोबाइल फोन का उपयोग, लापरवाह ड्राइविंग, बदहाल सड़कें आदि हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि ओवरस्पीडिंग और लापरवाह ड्राइविंग के पीछे कानून प्रवर्तन अधिकारियों की लापरवाही बड़ी वजह है। जुलाई माह में भी बलूचिस्तान के शेरानी जिले में एक भयानक घटना में करीब 20 यात्रियों की मौत हो गई और 14 गंभीर रूप से घायल हो गए, जब एक बस पहाड़ी सड़क से फिसलकर करीब 200 फीट खड्ड में गिर गई। बस क्वेटा से रावलपिंडी जा रही थी।