
नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ ने मुंबई हमले को लेकर पहली बार बयान दिया है। भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरने के बाद नवाज शरीफ ने माना है कि देश में आतंकी संगठन सक्रिय हैं। इतना ही नहीं नवाज शरीफ ने मुंबई हमलों की पाक में अटकी हुई जांच पर भी सवाल उठाया है। पाकिस्तानी अखबार 'द डॉन' को दिए इंटरव्यू में नवाज ने कहा, 'आप ऐसी स्थिति में देश को नहीं चला सकते, जब दो या तीन समानांतर सरकारें चल रही हो। वक्त रहते इसे रोकना होगा। यहां सिर्फ एक ही सरकार चल सकती है, जो संवैधानिक प्रक्रिया से चुनी गई हो।'
हमारी कुर्बानियों को स्वीकार नहीं किया गया
पूर्व पूीएम ने विदेश नीति और राष्ट्रीय सुरक्षा मुद्दे पर बातचीत करते हुए कहा कि, 'हमने अपने आपको अलग कर लिया है। कुर्बानियों के बावजूद हमारी बात को कोई स्वीकार नहीं करता। अफगानिस्तान की कहानियोें को स्वीकार कर लिया गया। हमें इस पर ध्यान देना होगा।'
पाक में आतंकी संगठन सक्रिय
नवाज ने आगे कहा, देश में आतंकी संगठन पूरी तरह से सक्रिय हैं। क्या हमें उन्हें सीमा पार करने और मुंबई में 150 लोगों की हत्या करने की इजाजत दे देनी चाहिए? मुझे बताइए।' रावलपिंडी आतंकरोधी अदालत में मुंबई हमलों का ट्रायल लंबित होने का हवाला देते हुए नवाज ने कहा, 'हमने सुनवाई क्यों नहीं पूरी की?'
भ्रष्टाचार मामले में घिरे हैं नवाज शरीफ
उल्लेखनीय है कि नवाज का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब उन पर भ्रष्टाचार का मामला चल रहा है और उन्हें पीएम पद के लिए अयोग्य ठहराया गया है। नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (एनएबी) ने शरीफ के खिलाफ भ्रष्टाचार मामले में जांच के आदेश दिए हैं। नवाज शरीफ पर भारत में करोड़ों रुपये का काला धन जमा करने का आरोप लगा है। नवाज शरीफ जब सरकार में थे, तब वे और उनकी सरकार इस बात से हमेशा इंकार करती थी कि 2008 के मुंबई हमलों में उसकी कोई भूमिका है।
Published on:
12 May 2018 05:12 pm
बड़ी खबरें
View Allपाकिस्तान
विदेश
ट्रेंडिंग
