10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

पाकिस्तान: पूर्व PM नवाज शरीफ के घर के पास आत्मघाती हमला, 9 लोगों की मौत

पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ के घर के पास फिदायीन हमले की खबर सामने आई है। हमले में 9 लोगों की मौत हो गई है।

2 min read
Google source verification
bomb blast

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ के घर के पास फिदायीन हमले की खबर सामने आई है। हमले में 9 लोगों की मौत हो गई है। हमले में मारे गए लोगों में 5 पुलिसकर्मी बताए जा रहे हैं। यह हमला बुधवार को नवाज शरीफ परिवार के घर से कुछ ही किलोमीटर दूर स्थित पुलिस चौकी के पास हुआ। पुलिस जानकारी के इस हमले में एक लड़के ने अपने आप को बम से उड़ा लिया।

जांच के लिए टीम का गठन

उधर, डिफ्टी इंस्पेक्टर जनरल (डीआईजी) ऑपरेशन ने बताया कि यह हमला रायविंद रोड पर एक पुलिस चौकी पर किया गया। हमले में बाइक का इस्तेमाल किया गया था। एक पुलिस अधिकारी के अनुसार हमले की जांच करने के लिए एक जांच टीम का गठन किया गया है। हालांकि अभी तक किसी आतंकी संगठन से हमले की जिम्मेदारी नहीं ली हैै। वहीं, पाकिस्तान पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ ने हमले को निंदनीय बताया है। उन्होंने हमले की जांच के आदेश भी दिए हैं। शाहबाज शरीफ ने कहा कि आतंकवाद से लड़ते हुए हमले में शहीद होने वाले पर देश को गर्व है।

आइपीएल प्रतियोगिता के समय धमाका

पाकिस्तान में यह आत्मघाती हमला उस समय हुआ जब गुरुवार को लाहौर में पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) का सेमीफाइनल जाना है। हालांकि पुलिस ने सेमीफाइनल निर्धारित प्रोग्राम के अनुसार ही खेला जाएगा। बता दें कि इससे पहले भी पूर्व पीएम नवाज शरीफ में आतंकी हमला हो चुका है। लाहौर में यह हमला उन पर उस समय हुआ जब जब वह एक जनसभा को संबोधित करने जा रहे थे।

फेंका गया था जूता

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर एक कार्यक्रम के दौरान रविवार को जूता फेंका गया था। वहीं, इससे ठीक एक दिन पहले ही विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ पर स्याही फेंकी गई थी। 'डॉन' की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना उस वक्त हुई जब शरीफ मुफ्ती मोहम्मद हुसैन नईमी की पुण्यतिथि को संबोधित करने जामिया नईमिया में आयोजित एक समारोह को संबोधित करने पहुंचे थे। घटना की वीडियो फुटेज में शरीफ घटना पर एकदम चकित नजर आ रहे हैं। वहीं, घटना के बाद पाकिस्तान मुस्लिम लीग के नेता शरीफ ने सभा को संबोधित किया और कथित तौर पर अपने भाषण को छोटा करते हुए केवल आयोजकों को धन्यवाद दिया। जूता फेंकने वाले शख्स को तुरंत पकड़ लिया गया और हिरासत में ले लिया गया। आयोजकों ने कहा कि वह हमलावर की पहचान का पता लगाने और यह जानने की भी कोशिश कर रहे हैं कि वह कार्यक्रम हॉल में कैसे घुसा।