लाहौर। पाकिस्तान ( Pakistan ) के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ अपनी सजा पूरी करने के लिए वापस जेल लौट गए हैं। अल-अजीजिया स्टील मिल्स में भ्रष्टाचार के आरोप में सात साल की सजा मिली है। नवाज शरीफ बीते साल 24 दिसंबर से कोट लखपत जेल में बंद थे। हालांकि इस साल 26 मार्च को वे 6 हफ्ते के लिए जमानत पर बाहर आए थे। 7 मई को जमानत अवधि खत्म हो गई। जेल वापस जाने के दौरान हजारों की संख्या में उनके समर्थक सड़क पर उतरे और अपना समर्थन जताया।