2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pakistan: Coronavirus से अब तक 4 हजार से अधिक की मौत, संक्रमितों की संख्या 2 लाख पार

HIGHLIGHTS पाकिस्तान में कोरोना वायरस ( Coronavirus In Pakistan ) के मामलों की संख्या बढ़कर 201,414 हो गई है, जबकि मरने वालों का आंकड़ा 4,098 तक पहुंच गया है। 2 लाख पार करने के साथ ही पाकिस्तान कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामले में 12वां देश बन गया है। पाकिस्तान के सिंध राज्य ( Sindh Province ) का हाल सबसे बुरा है। सिंध में अब तक 78,267 कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं 72,880 मामलों के साथ दूसरा सबसे अधिक प्रभावित पंजाब प्रांत है।

2 min read
Google source verification
pakistan coronavirus

Pakistan: More than four thousand deaths due to coronavirus, number of infected crosses 2 lakh

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में लगातार कोरोना ( Coronavirus In pakistan ) के मामले बढ़ते जा रहे हैं। अब पाकिस्तान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख पार कर गई है। 2 लाख पार करने के साथ ही पाकिस्तान कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामले में 12वां देश बन गया है।

पाकिस्तानी अधिकारियों ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया है कि देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 201,414 हो गई है, जबकि मरने वालों का आंकड़ा 4,098 तक पहुंच गया है। डॉन न्यूज के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,709 नए मामले सामने आए हैं और 94 लोगों की मौत हुई है।

Pakistan में Corona से 45 डॉक्टर्स समेत 65 स्वास्थ्यकर्मियों की मौत, UN ने कहा- इमरान सरकार नाकाम

‘नेशनल कमांड ऐंड ऑपरेशन सेंटर’ ( NCOC ) की शनिवार को हुई बैठक में 21 और 26 जून को किए गए परीक्षणों की तुलना की गई और पाया गया कि देश भर में नए मामलों की संख्या एक दिन में लगभग 40 प्रतिशत घटकर 7,000 से 4,000 हो गई।

बता दें कि पाकिस्तान के सिंध राज्य का हाल सबसे बुरा है। सिंध में अब तक 78,267 कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं 72,880 मामलों के साथ दूसरा सबसे अधिक प्रभावित पंजाब प्रांत है। इसके बाद खैबर पख्तूनख्वा (25,380), इस्लामाबाद (12,206), बलूचिस्तान (10,261), गिलगित-बाल्टिस्तान (1,417) और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (1,003) हैं।

दुनियाभर में संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ पार

आपको बता दें कि पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ पार कर चुकी है। जबकि पांच लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार रविवार की सुबह तक अमरीका 2,507,930 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 125,511 की मौत हो चुकी है। पूरी दुनिया में अमरीका शीर्ष पर है। वहीं दूसरे स्थान पर ब्राजील है, जहां संक्रमण की संख्या 1,313,667 और इससे होने वाली मौतों की संख्या 57,070 है।

Pakistan के 100 से ज्यादा सांसद-विधायक कोरोना संक्रमित, रेल मंत्री से स्पीकर तक हो चुके हैं वायरस के शिकार

इसके अलावा, पॉजिटिव मामलों में रूस तीसरे (626,779) स्थान पर है, जबकि भारत 508,953 मामले के साथ चौंथे स्थान पर है। इसके बाद ब्रिटेन (311,727), पेरू (275,989), चिली (267,766), स्पेन (248,469), इटली (240,136), ईरान (220,180), मैक्सिको (212,802), पाकिस्तान (201,414), फ्रांस (199,473), तुर्की (195,883), जर्मनी (194,458), सऊदी अरब (178,504), बांग्लादेश (133,978), दक्षिण अफ्रीका (131,800) और कनाडा (104,878) हैं।