scriptइमरान खान के घर की होगी तलाशी, पुलिस को मिला वारंट | Pakistan police gets warrant to search Imran Khan Zaman Park residence | Patrika News
पाकिस्तान

इमरान खान के घर की होगी तलाशी, पुलिस को मिला वारंट

Imran Khan In Trouble: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान के खिलाफ हाल ही में पुलिस को वारंट मिल गया है। आखिर क्यों चाहती थी पुलिस इमरान के खिलाफ यह वारंट? आइए जानते हैं।

May 19, 2023 / 04:36 pm

Tanay Mishra

imran_khan_disappointed.jpg

Imran Khan

पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की मुश्किलें घटने की जगह बढ़ रही हैं। इमरान को भले ही सुप्रीम कोर्ट से रिहाई का आदेश और इस्लामाबाद हाईकोर्ट से तोशखाना मामले में और अल कादिर ट्रस्ट मामले में कुछ राहत मिली है, पर इसके बावजूद पाकिस्तान सरकार और सेना का खुलेआम विरोध करने से इमरान पीछे नहीं हट रहे। इन सबसे इमरान को नुकसान भी उठाना पड़ रहा है। हाल ही में पाकिस्तान में पंजाब राज्य की पुलिस ने एक ऐसा कदम उठाया है जिससे इमरान को और परेशानी हो सकती है।


पुलिस को मिला वारंट

पाकिस्तान में स्थित पंजाब के लाहौर में जमान पार्क इलाके में इमरान का घर है। आज लोकल पुलिस को इमरान के इस घर की तलाशी लेने का वारंट मिल गया है।

https://twitter.com/ANI/status/1659507242465624065?ref_src=twsrc%5Etfw


क्यों चाहती थी पुलिस वारंट?

दरअसल पंजाब सरकार ने दो दिन पहले ही दावा किया था कि इमरान के लाहौर में जमान पार्क स्थित इमरान के घर में 30-40 आतंकी छिपे हुए हैं। सरकार के अनुसार इमरान ने इन आतंकियों को अपने घर में शरण दी हुई है। ऐसे में सरकार ने इमरान को 24 घंटे का समय दिया था। इन 24 घंटों में इमरान को उनके घर में छिपे आतंकियों को पुलिस के हवाले करना था। इस पूरे मामले के चलते लोकल पुलिस ने इमरान के घर के साथ ही उस इलाके का भी घेराव कर लिया था। हालांकि इमरान ने यह साफ कह दिया था कि उन्होंने आतंकियों को शरण नहीं दी।

पर पंजाब सरकार ने दावा किया था कि उन्हें खुफिया एजेंसियों से इस बात की पुख्ता खबर मिली थी। इसी वजह से पुलिस इमरान के घर की तलाशी लेने के लिए वारंट चाहती थी जो उन्हें अब मिल गया है।

यह भी पढ़ें

इमरान खान की पार्टी को किया जा सकता है आतंकी संगठन घोषित, जानिए क्या कहा कैबिनेट मंत्री ने

Home / world / Pakistan / इमरान खान के घर की होगी तलाशी, पुलिस को मिला वारंट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो