30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीओके नेता शौकत अली का बयान- पाकिस्तान के निजी योद्धा बहा रहे अपनो का ही खून

पीओके नेता शौकत अली कश्मीरी ने हिजबुल व लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों को पाक सेना के प्रॉक्सी बताया।

2 min read
Google source verification
POK

नई दिल्ली। आतंकवाद पोषित पाकिस्तान एक बार फिर से सुर्खियों में है। इस बार पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के निर्वासित नेता शौकत अली कश्मीरी ने पाकिस्तान पर निशाना साधा है। शौकत ने कहा कि पाकिस्तान की अंदरूनी हालात ठीक नहीं हैं। आलम यह है कि पाक सेना अपने ही लोगों का खून बहा रही है। उन्होंने कहा कि पाक सेना के पास खुद के निजी लड़ाके हैं। पीओके नेता ने हिजबुल व लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों को पाक सेना के प्रॉक्सी बताया।

महाराष्ट्र: अहमदनगर में एनसीपी के 2 कार्यकर्ताओं की हत्या, इलाके में तनाव

दिल्ली: कांग्रेस की 'जन-आक्रोश रैली' आज, इन मुद्दों को लेकर सरकार पर हमला बोलेंगे राहुल गांधी

आतंकियों के लिए हो रहा पीओके का इस्तेमाल

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब पीओके नेता शौकत अली ने आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान का घेराव किया हो। इससे पहले वह मानवाधिकार उल्लंघन को लेकर अलग—अलग मंचों पर पाकिस्तान के खिलाफ आवाज उठा चुके हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के बाद अब पश्तून भी पाक सेना के अत्याचारों से दो—चार हो रहे हैं। पाक सेना पीओके का इस्तेमाल आतंकियों प्रशिक्षण देने के रूप में कर रही है। यही कारण है कि पीओके के लोग आज पाकिस्तान के खिलाफ खड़े हो गए हैं।

पश्तूनों में लगातार बढ़ रहा आक्रोश

बता दें कि पीओके में पाक विरोधी गतिविधियां तेज होती जा रही हैं। तेजी से बढ़ रहे पख्तून प्रोटेक्शन मूवमेंट (पीटीएम) पाक सेना के खिलाफ सड़कों पर उतर आया है। दरअसल, पाकिस्तान में रह रहे पश्तून पाक सरकार और वहां की सेना के बिल्कुल खिलाफ हैं। जिसका सबसे बड़ा कारण यह है कि वहां हजारों की तदाद में लोगों को बिना किसी कानूनी कार्यवाही और मुकदमा चलाए मौत के घाट उतारा जा चुका है। जबकि न जाने कितने पश्तूनों का कोई सुराग नहीं मिल रहा है। यही कारण है कि पीटीएम पश्तूनों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ देशभर में अभियान छेड़े हैं।

Story Loader