
नई दिल्ली।
पाकिस्तान इन दिनों कई मोर्चों पर जूझ रहा है। इसमें एफटीएफ की ग्रे लिस्ट, टीटीपी और बलोच संगठनों से हिंसा, महंगाई जैसी तमाम और परेशानियां हैं।
दूसरी ओर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की नजर में एक समस्या ऐसी है जो उन्हें इन सबसे ऊपर दिखाई पड़ रही है। यह है पोर्न वेबसाइट्स की समस्या। प्रधानमंत्री इमरान खान ने पोर्न वेबसाइटों को ब्लॉक करने संबंधी एक बैठक की अध्यक्षता की है, जिसके बाद उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।
पाकिस्तान में प्रधानमंत्री कार्यालय ने 21 अक्टूबर को एक ट्वीट किया। इस ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी गई कि प्रधानमंत्री इमरान खान ने देश में पोर्न वेबसाइटों को ब्लॉक करने को लेकर बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में इमरान खान ने यह भी कहा कि मॉडर्न तकनीक के युग में नई पीढ़ी का अहम योगदान है। मॉडर्न टेक्नोलॉजी डिवाइस और 3जी-4जी के तेजी से प्रसार की वजह से लोग अब हर तरह के कॉन्टेंट तक पहुंच रहे हैं।
अक्सर पाकिस्तान सरकार की आलोचना करने वाली पत्रकार नायला इनायत ने इस पर लिखा, '99 और समस्याएं हैं लेकिन पोर्न वेबसाइटें पीएम की सबसे बड़ी चिंता हैं।
बता दें कि हाल ही में पाकिस्तान विश्व बैंक की बनाई उन 10 देशों की सूची में शामिल हो गया है जिनपर सबसे ज्यादा विदेशी कर्ज है। विश्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के विदेशी कर्ज में 8 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इस साल जून में एक रिपोर्ट में यह भी बात सामने आई थी कि पाकिस्तान की इमरान सरकार 442 मिलियन डाॅलर का उधार ले चुकी है।
विश्व बैंक और एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) ने पाकिस्तान का लोन सस्पेंड कर दिया है। ऐसे में बाहरी वित्तपोषण की आवश्यकता दोहरा सिरदर्द बना हुआ है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार क्रेडिट एजेंसियां देश की पाकिस्तान की रेटिंग को और कम कर सकती हैं। इससे इंटरनेशनल बांड के जरिये पैसा इकट्ठा करना और महंगा हो जायेगा।
Published on:
24 Oct 2021 02:38 pm
बड़ी खबरें
View Allपाकिस्तान
विदेश
ट्रेंडिंग
