
पाकिस्तान में अलग सिंध देश की फिर से उठी जोरदार मांग
नई दिल्ली। पाकिस्तान में आंतरिक असंतोष चरम पर है। बलूचों और पश्तूनों के बाद अब सिंधु देश की मांग ने वहां पर जोर पकड़ ली है। सिंध प्रांत के नवाब शाह में जय सिंध क्यूमी महाज पार्टी ने सिंधियों की आजादी को लेकर लॉंग मार्च निकालने के बाद आंदोलन की शुरुआत कर दी है। आपको बता दें कि पाकिस्तान में इन दिनों बड़े पैमाने पर पाकिस्तान के अंदर ही अलग-अलग देश बनाने की मांग जोरों पर चल रही है। इस आंदोलन के जरिए वहां के लोग पाकिस्तान से आजादी की मांग कर रहे हैं।
जारी है बेरहमी से हत्या
इससे पहले भी सिंध देश की मांग उठ चुकी है। आजादी की मांग वहां के लोगों की पुरानी मांग है। जब से सिंध प्रांत के लोगों ने आजादी की मांग शुरू की है तभी से पाकिस्तानी आर्मी के द्वारा वहां के लोगों को या तो गायब कर दिया जा रहा है या जेल में डाल दिया जाता है। या उनकी बेरहमी से हत्या कर दी जाती है। बलूचिस्तान और सिंध में अब तक हजारों लोगों को पाकिस्तान आर्मी के द्वारा गायब किया जा चुका है। खासकर उन्हें जो पाकिस्तान विरोधी बात करते हैं।
सेना का सख्त पहरा
आपको बता दें कि पिछले कुछ वर्षों से पाकिस्तान में अराजकता की स्थिति है। आतंकवाद का पनाहगाह होने की वजह से स्थानीय लोगों को दोहरी मार का सामना करना पड़ता है। एक तो शासन से उन्हें सहयोग नहीं मिलता दूसरी ओर पाक सेना के इशारे पर आतंकी सरकार के खिलाफ आवाज उठाने पर उनका दमन करते हैं। यह सिलसिला बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में दशकों से जारी है। जबसे सिंध प्रांत के लोगों उन्हीं के तर्ज पर अलग देश की मांग की है तब से वहां के लोगों भी दमन शुरू हो गया है। पिछले कुछ वर्षों मे आजादी के समर्थन हजारों लोग गायब हो गए हैं या फिर पाक सेना द्वारा उनकी हत्या कर दी गई है।
Published on:
03 Jul 2018 12:52 pm
बड़ी खबरें
View Allपाकिस्तान
विदेश
ट्रेंडिंग
