scriptwho was khadim husain rizvi and why tlp protest in pakistan | कौन था खादिम हुसैन रिजवी और टीएलपी क्यों फ्रांस के राजदूत को पाकिस्तान से निकलवाना चाहती है | Patrika News

कौन था खादिम हुसैन रिजवी और टीएलपी क्यों फ्रांस के राजदूत को पाकिस्तान से निकलवाना चाहती है

locationनई दिल्लीPublished: Oct 29, 2021 12:58:41 pm

Submitted by:

Ashutosh Pathak

टीएलपी के कार्यकर्ता मुरीद के कैम्प तक पहुंच चुके हैं। यहां से इस्लामाबाद महज 14 किलोमीटर दूर है। इस्लामाबाद को चारों तरफ से सील कर दिया गया है। इसके अलावा, सरकार ने तीन शहरों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी है। कट्टरपंथी नेता की रिहाई समेत 4 मांगों को लेकर टीएलपी ने इस्लामाबाद की ओर कूच कर रहा है, जबकि सरकार ने राजधानी पहुंचने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया है।

 

khadim.jpg
नई दिल्ली।

पाकिस्तान में सरकार और प्रतिबंधित संगठन तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान यानी टीएलपी के बीच टकराव बढ़ता जा रहा है। कट्टरपंथी नेता की रिहाई समेत 4 मांगों को लेकर टीएलपी ने इस्लामाबाद की ओर कूच कर रहा है, जबकि सरकार ने राजधानी पहुंचने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.