पाली

Body donation: ऐसा दान जो बन गया मिसाल

मेडिकल कॉलेज में 19वां देहदान, सोजत सिटी से पाली मेडिकल कॉलेज में पहला देहदान।

less than 1 minute read
Nov 21, 2023
मेडिकल कॉलेज में दिवंगत आत्मा को नमन करते चिकित्सक व अन्य।

पाली में लोग धन के साथ देह तक दान करते हैं। जिले के सोजत सिटी से सोमवार को मेडिकल कॉलेज पाली में पहली बार देहदान किया गया। मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक शिक्षकों के साथ परिजनों ने दिवंगत आत्मा को नमन किया। यह देह अब मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों के अध्ययन के लिए उपयोग में आएगी। पाली के मेडिकल कॉलेज में अब 19वीं देह का दान हुआ है।
सोजत सिटी निवासी सुनिता गुप्ता का हृदयाघात से निधन हो गया। सोजत सेवा मण्डल की प्रेरणा से उनके परिजनों ने पार्थिव देह मेडिकल कॉलेज पाली में अध्यनरत विद्यार्थियों के लिए सेवा मण्डल के मंत्री पुष्पतराज मुणोत, उपाध्यक्ष देवीलाल सांखला, ताराचंद सैनी, भारत विकास परिषद अध्यक्ष अनोपसिंह लखावत, पेंशनर समाज अध्यक्ष लालचंद मोयल, गौतमराज मुणोत, जितेन्द्र गुप्ता, आई बैंक सोसाइटी के अध्यक्ष हुकमीचंद मेहता की मौजूदगी में सौंपी गई। दिवंगत सुनिता के पति उमेश गुप्ता ने भी देहदान की घोषणा कर रखी है।

परिजनों को दिया प्रमाण पत्र
मेडिकल कॉलेज शरीर रचना विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अनूपसिंह गुर्जर ने बताया कि गुप्ता परिवार को मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य व नियंत्रक डॉ. दीपक वर्मा ने प्रमाण पत्र प्रदान किया। पार्थिव देह को नमन किया। इस मौके डॉ समता गौड़, डॉ. सुनील, डॉ. अदिति सोलंकी, डॉ. किरण कंवर, डॉ. सुरेश चौधरी, डॉ. अमित जोशी आदि मौजूद रहे।

Published on:
21 Nov 2023 10:06 am
Also Read
View All

अगली खबर