30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इवेंट ऑफिस में चल रहा था जुआंघर, 27 जुआरी पकड़े

- 59 हजार 200 रुपए बरामद, मुंह छुपाकर भागने लगे जुआरी

2 min read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Jul 21, 2021

इवेंट ऑफिस में चल रहा था जुआंघर, 27 जुआरी पकड़े

इवेंट ऑफिस में चल रहा था जुआंघर, 27 जुआरी पकड़े

पाली। शहर के बांगड़ अस्पताल मैन गेट के सामाने स्थित मेडिकल मार्केट के प्रथम तल पर बने इवेंट कंपनी के ऑफिस में जुआ खेल रहे 27 जुआरियों को पकड़ा है। पुलिस ने इनसे उनके कब्जे से 59 हजार 200 रुपए बरामद किए। जैसे ही पुलिस ने छापा मारा तो यह मुंह छिपाने लगे।

सीओ सिटी निशांत भारद्वाज ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर बुधवार शाम साढ़े चार बजे मौके पर पहुंच कर कार्रवाई की। मार्केट के प्रथम तल पर बने एक कमरे में 28 जुआरी चार्ट पर लिखे अंकों पर दाव लगा रहे थे। दबिश देने के बाद मौके पर कोतवाली थाना पुलिस टीम को बुलाया। सभी 28 जुआरियों को पकडकऱ कोतवाली थाने भेजा गया। उनके कब्जे से 59 हजार 200 रुपएए अंक लिखी पर्चियां आदि सामग्री भी जब्त की गई। भवानीसिंह व कालू सिंधी नाम के दो युवक यहां जुआघर चला रहे थे। उनके सहित पुलिस ने 27 जुआरियों को पकडऩे में कामयाबी हासिल की। जहां जुआघर संचालित हो रहा थाए उस पर जय पुनागर इवेंट लिखा हुआ था और अंदर अंक लिखी पर्चियों पर जुआ खेला जा रहा था।

यह आरोपी गिरफ्तार
धर्मेन्द्र मुलचन्दानी पुत्र जुमामल सिंधी निवासी 45 पीठ का बास रामदेव रोड, भवानी सिंह पुत्र किशोरसिंह राजपूत निवासी 415 सोसायटी नगर, ललित कुमार पुत्र मोहनलाल सैन निवासी चाटेलाव हाल कच्ची बस्ती महावीर नगर, कैलाश घांची पुत्र मिश्रीलाल निवासी घांचियो का बास भैरूघाट, किशोर कुमार पुत्र भीमाराम वाल्मीकि 379 सर्वोदय नगर, अशोक पुत्र भैराराम वाल्मीकि निवासी केशव नगर गोशाला, चेतन पुत्र जगदीश जाति मेघवाल निवासी महामंदिर तीसरी जेल महामंदिर जोधपुर, महेश सांखला पुत्र घेवरचन्द माली निवासी भलावतों का बास भैरूघाट, मोहम्मद अकरम पुत्र मोहम्मद यासिन निवासी 37 सोमनाथ मंदिर के निकट, सोहनलाल पुत्र केसाराम हीरागर निवासी हैदर कॉलोनी, मंजूर अली पुत्र शेर खान निवासी निम्बाड़ा, सुरेश कुमार पुत्र तुलसीदास सिंधी निवासी 46 सिंधी कॉलोनी, सलीम खान पुत्र सन्नी खान निवासी निम्बाड़ा, सोवरिया पुत्र दल्लाजी भील निवासी इन्द्रा कॉलानी, इरसाद पुत्र निजामुद्दीन निवासी 299 इन्द्रा कॉलोनी, मदनलाल पुत्र भुण्डाराम लुहार निवासी बाबा रामदेव कोलोनी ईएसआई अस्पताल के पीछे मण्डिया रोड, शाहरूख पुत्र अयुब खान निवासी इन्द्रा कॉलोनी विस्तार, जगदीश पुत्र प्रतापराम रैगर निवासी सर्वोदय नगर, अशोक पुत्र चम्पालाल माली निवासी सीरवी छात्रावास के पास नहर, मोहम्मद यासीन पुत्र मोहम्मद सलीम पिंजारा निवासी भैरूघाट पिंजारो का बास, राजेश कुमार पुत्र हिरालाल सिंधी निवासी 145 सिंधी कॉलोनी, मोहम्मद सलीम पुत्र असलम खां छीपा निवासी मानपुरा भाखरी, बालमुंकुंद पुत्र मनीराम ब्राह्मण निवासी कुम्हारों का बास, आसिफ पुत्र युसूफ निवासी हैदर कॉलोनी प्रकाश पुत्र डूंगरराम सैन निवासी चेण्डा, हाल सालासर फैक्ट्री पाली, शाहरूख पुत्र सद्दीक निवासी रांगणिया मोहल्ला, अंसार अहमद पुत्र वजीर निवासी भीलों का बास को गिरफ्तार किया।

Story Loader