-जोधपुर मंडल में मेड़ता रोड-जोधपुर रेलखण्ड के मध्य स्थित पीपाड़ रोड-राईका बाग स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है -रेल यातायात रहेगा प्रभावित
Indian Rail : पाली। जोधपुर मंडल में मेड़ता रोड-जोधपुर रेलखण्ड के मध्य स्थित पीपाड़ रोड-राई का बाग स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। इस कारण अगले माह कई ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा।
ये ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेगी
1. गाड़ी संख्या 14853, वाराणसी सिटी-जोधपुर एक्सप्रेस 6, 8, 11, 13, 15 और 18 फरवरी को वाराणसी से आते समय परिवर्तित मार्ग फुलेरा-अजमेर-मारवाड़ जं.-जोधपुर होकर संचालित होगी व अजमेर एवं मारवाड़ ज. स्टेशनों पर ठहराव रहेगा।
2. गाड़ी संख्या 14854, जोधपुर- वाराणसी एक्सप्रेस 9, 11, 13, 16 और 18 फरवरी को परिवर्तित मार्ग जोधपुर-मारवाड़ जं.-अजमेर-फुलेरा होकर संचालित होगी। यह ट्रेन मारवाड़ जं. और अजमेर स्टेशनों पर ठहरेगी।
3. गाड़ी संख्या 14863, वाराणसी सिटी-जोधपुर एक्सप्रेस 7, 10, 12,14 और 19 फरवरी को परिवर्तित मार्ग फुलेरा-अजमेर-मारवाड़ जं.-जोधपुर होकर संचालित होगी।
4. गाड़ी संख्या 14864, जोधपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस 7,10, 12, 14,17 और 19 फरवरी को परिवर्तित मार्ग जोधपुर-मारवाड़ जं.-अजमेर-फुलेरा होकर संचालित होगी।
5. गाड़ी संख्या 14865, वाराणसी सिटी-जोधपुर एक्सप्रेस 9 और 16 फरवरी को परिवर्तित मार्ग फुलेरा-अजमेर-मारवाड़ जं.-जोधपुर होकर संचालित होगी।
6. गाड़ी संख्या 14866, जोधपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस 8 और 15 फरवरी को परिवर्तित मार्ग जोधपुर-मारवाड़ जं.-अजमेर-फुलेरा होकर संचालित होगी।