पाली

यहां युवक के मौत के बाद गुस्साई भीड़… बुलानी पड़ी आरएसी, दुकानों में की तोड़फोड़, रास्ता रोका, देखे वीडियों

आर्य वीर दल रोड पर हादसा, अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत

2 min read
Oct 12, 2023
यहां युवक के मौत के बाद गुस्साई भीड़... बुलानी पड़ी आरएसी, दुकानों में की तोड़फोड़, रास्ता रोका, देखे वीडियों

पाली शहर के आर्य वीर दल रोड माली समाज भवन के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद मृतक के समाज के लोग व परिजन भड़क गए और प्रदर्शन शुरू कर दिया। गुस्साई भीड़ ने दुकानों मेें तोड़फोड़ की। इस पर पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। सूचना पर औद्योगिक थाना प्रभारी उदय सिंह मौके पर पहुंचे और शव को बांगड़ अस्पताल मोर्चरी में रखवाया। इधर, रात करीब 11 बजे सुरक्षा को लेकर बांगड़ अस्पताल के बाहर व सूरजपोल पर पुलिस जाप्ता तैनात किया गया।

जानकारी के अनुसार हादसे में विजेंद्र 18 पुत्र श्रवण राणा निवासी बड़ी भील बस्ती सूरजपोल की मौत हो गई। मृतक हमाली का काम करता था। वह पांच भाई-बहनों में सबसे बड़ा था। उसके पिता नहीं है। इधर, युवक के मौत की सूचना पर बड़ी संख्या में भील समाज के लोग व परिजन बांगड़ अस्पताल के बाहर एकत्रित हो गए और करीब 1 घंटे तक जमकर हंगामा किया। हंगाम बढ़ता देख पुलिस को आरएसी बुलानी पड़ी। हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ा।

बाइक गिराई, बस का शीशा तोड़ा
गुस्साए परिजनों और समाज के लोगों ने बांगड़ अस्पताल से सूरजपोल चौराहे तक हंगामा किया। हाथ ठेले और दुकानों पर तोड़फोड़ की। एक बस के शीशे भी तोड़ दिए। करीब एक दर्जन से ज्यादा बाइक गिरा दी। वही राहगीर व बाइक सवारों को रोककर वापस भेजा। इस दौरान कुछ लोगों ने सूरजपाल चौराहे पर पुलिस के बैरिकेड लगाकर रास्ता जाम कर दिया। पुलिस ने रास्ता वापस खुलवाया।

समझाइश के बाद माने
सूचना पर एएसपी अखलेश शर्मा, सीटी सीओ जितेंद्रसिंह राठौर और कोतवाली थानाधिकारी अनिल विश्नोई सहित पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और उनसे समझाइश की। लेकिन वे कार्रवाई की मांग को लेकर अड़ गए। इधर, सूचना पर पूर्व सभापति प्रदीप हिंगड़ व राकेश भाटी भी मौके पर पहुंचे और परिजनों से समझाइश की। करीब दो घंटे बाद समाज के लोग व परिजन कार्रवाई के आश्वासन पर माने।

Published on:
12 Oct 2023 11:25 am
Also Read
View All

अगली खबर