scriptयहां भैरूनाथ को बैठाएंगे पाट, नौपत-नगाड़ों व शहनाई की धुन के साथ गूंजेंगे फाग के राग | Bhairunath will be seated in Dhanmandi and Zarda Bazaar of Pali city | Patrika News
पाली

यहां भैरूनाथ को बैठाएंगे पाट, नौपत-नगाड़ों व शहनाई की धुन के साथ गूंजेंगे फाग के राग

पाली शहर के धानमंडी व जर्दा बाजार में भैरूजी को नवाएंगे शीश
 

पालीMar 19, 2024 / 07:58 pm

Rajkamal Ranjan

यहां भैरूनाथ को बैठाएंगे पाट, नौपत-नगाड़ों व शहनाई की धुन के साथ गूंजेंगे फाग के राग

यहां भैरूनाथ को बैठाएंगे पाट, नौपत-नगाड़ों व शहनाई की धुन के साथ गूंजेंगे फाग के राग

होली के पर्व को लेकर पाली शहर के धानमंडी व जर्दा बाजार में विराजमान आनन्द भैरूनाथ के दरबार में बुधवार को मेला भरेगा। इसे लेकर धानमंडी व जर्दा बाजार स्थित भैरूनाथ के मंदिरों को आकर्षक सजाया गया है। भैरूनाथ की प्रतिमा को रंगों से मनमोहक रूप दिया गया है।

धानमंडी में धानमंडी व्यापार संघ की ओर से तणी बांधी जाएगी, जो पूरे साल बंधी रहती है। धानमंडी में अपराह्न बाद भैरूनाथ दरबार में ठंडाई के प्रसाद का वितरण किया जाएगा। भैरूनाथ की आरती करने के साथ शहरवासी फाग के गीत गाएंगे।

जर्दा बाजार में सुबह से मचेगी धमचक
जर्दा बाजार स्थित भैरूनाथ के मंदिर में भैरूनाथ विकास समिति के तत्वावधान में भैरूनाथ का पाटोत्सव मनाया जाएगा। संयोजक सज्जनराज धारोलिया ने बताया कि मंदिर में सुबह 9 बजे से नौपत-नगाड़ों व शहनाई की धुन के साथ फाग गीतों का दौर शुरू होगा, जो पूरे दिन चलेगा। मंदिर में दोपहर चार बजे ठंडाई के प्रसाद का वितरण किया जाएगा। इसे लेकर घनश्याम शर्मा, महेश शर्मा, नीतेश धारोलिया शालू काबली, नटवर अरोड़ा ,विपिन शर्मा, राम बाबू, वेनाराम भाटी, मिश्रु सिंह आदि तैयारियों में जुटे हैं।

पिता-पुत्र का माना जाता है सम्बन्ध
पाली में विराजमान दोनों भैरूनाथ के साथ बाइसी बाजार में एक प्रतिष्ठान के सामने भी भैरूनाथ को विराजमान किया जाएगा। शहर में धानमंडी में विराजमान भैरूनाथ को पिता व जर्दा बाजार में बैठे भैरूनाथ को पुत्र माना जाता है। होली से पहले इन दोनों मंदिरों के पाटोत्सव के साथ ही होली की धमचक भी शुरू हो जाती है।

Hindi News/ Pali / यहां भैरूनाथ को बैठाएंगे पाट, नौपत-नगाड़ों व शहनाई की धुन के साथ गूंजेंगे फाग के राग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो