Weather Update : राजस्थान में गर्मी रफ्तार पकड़ रही है और तापमान 45 डिग्री को पार कर गया है। जोधपुर और बीकानेर संभाग को धोरे भट्टी की तरह तपने लगे हैं और दोपहर में सड़कों पर गर्मी का कर्फ्यू लग गया है।
weather update : राजस्थान में गर्मी रफ्तार पकड़ रही है और तापमान 45 डिग्री को पार कर गया है। जोधपुर और बीकानेर संभाग के धोरे भट्टी की तरह तपने लगे हैं और दोपहर में सड़कों पर गर्मी का कर्फ्यू लग गया है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन गर्मी से बचकर रहने की सलाह दी है। राजस्थान में 24 घंटे बाद तेज हवाओं के साथ लू चलेगी। राहत की बात यह है कि 14 मई को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसके चलते तेज हवाएं चलेंगी और कुछ स्थानों पर बारिश आ सकती है। मौसम में बदलाव को देखते हुए यलो अलर्ट जारी किया गया है।
46 डिग्री के ऊपर जाएगा तापमान
मौसम केन्द्र जयपुर की माने तो वर्तमान में जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं तापमान 44 डिग्री से ऊपर दर्ज किया जा रहा है। आगामी 48 घंटों में तापमान में 2 डिग्री बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है। वहीं, 12-13 मई को पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभाग के जिलों में अधिकांश भागों में हीटवेव (लू) चलने की प्रबल संभावना है। इस दौरान यहां अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस के ऊपर दर्ज हो सकता है। पूर्वी राजस्थान की बात करें तो कुछ भागों में अधिकतम तापमान 42 से 44 डिग्री के बीच दर्ज होने की संभावना है।
15 मई को गिरेगा तापमान
मौसम विभाग के अनुसार एक नए पश्चिमी विक्षोभ से 13 व 14 मई से दोपहर बाद जोधपुर, बीकानेर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र में मौसम का मिजाज बदलेगा और मेघगर्जन के साथ 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। वहीं 15 व 16 मई को आंधी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने से तापमान में दो से 3 डिग्री गिरावट होने की संभावनाहै।
यहां बदलेगा मौसम
जयपुर मौसम केन्द्र की माने तो बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, सीकर, झुंझुनूं और अलवर में 13 मई को लू चलेगी। वहीं 14 से 16 मई तक दर्जनभर जिलों में तेज हवाएं और कहीं हल्की बारिश भी दर्ज हो सकती है।