
ट्रैक्टर की चपेट से बाइक सवार युवक की मौत, परिजनों का प्रदर्शन
पाली/मारवाड़ जंक्शन। जिले के मारवाड़ जंक्शन कस्बे में स्थित मेघवाल समाज छात्रावास के पास सोमवार को एक ट्रैक्टर की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार एक जने की मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के परिजनों ने ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। पुलिस की समझाइश के बाद वे शांत हुए।
पुलिस ने बताया की लच्छाराम (40) पुत्र वेनाराम बावरी व एक अन्य बाइक पर चवाडिय़ा जा रहे थे। इस दौरान एक अज्ञात ट्रैक्टर पीछे से बिना लाईट लगाए ऑवरअटेक करते हुए आगे आ गया, जिससे मोटरसाइकिल उसकी चपेट मे आ गई। हादसे में बाइक चालक लच्छाराम गंभीर घायल हो गया, उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों व समाजबंदुओं ने किया प्रदर्शन
ट्रैक्टर चालक को पकडऩे की मांग को लेकर परिजनों व समाजबंदुओं ने चिकित्सालय में प्रदर्शन किया। पुलिस द्वारा दो घंटे तक चली समझाइश के बाद परिजन माने। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कार के गैंस किट सिलेंडर में लगी आग, 3 साल का बालक झुलसा
मारवाड़ जंक्शन। मारवाड़ जंक्शन के काजीपुरा मौहल्ल में खड़ी एक कार में लगे गैंस किट सिलेंडर में आग लगने से कार के पास खेल रहा एक बालक झुलस गया। पुलिस के अनुसार काजीपुरा मौहल्ले में अनवर खान पुत्र मुन्ना खान की कार खड़ी थी। जिसमें गैस किट सिंलेंडर लगा हुआ था। तकनिकी कारणों से उसमें आग लग गई। कार के पास खेल रहा काजीपुरा निवासी हजमा पुत्र नजर मौहम्मद (3) आग में झुलस गया साथ ही आग लगने से पूरी कार जलकर खाक हो गई। घायल बालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। जहां पर चिकित्सकों द्वारा उपचार के बाद स्थिती गंभीर देखते हुए पाली रेफर किया गया।
Published on:
14 Feb 2022 08:17 pm

बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
