
बाइक चोर गिरफ्तार : खुद ही चला रहा था चोरी की बाइक, कबूली 5 वारदातें
पाली। कोतवाली पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चोरी की एक बाइक भी बरामद की। आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बाइक चोरी की पांच वारदातें करना कबूल किया।
थानाप्रभारी रविन्द्रसिंह खिंची ने बताया कि गतदिनों शहर के नया बस स्टैंड क्षेत्र से एक बाइक चोरी हो गई थी। जिस पर मामला दर्जकर जांच शुरू की गई। मुखबिर की सूचना पर जिले के खौड़ गांव निवासी चुन्नीलाल पुत्र लुम्बाराम जणवा चौधरी उम्र 27 साल को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। जिस पर आरोपी ने नया बस स्टैंड से बाइक चोरी करना कबूल किया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बाइक चोरी की पांच वारदातें करना कबूल की।
खुद ही चला रहा था चोरी की बाइक
बाइक नई होने के कारण आरोपी ने उसे नहीं बेचा और खुद ही ग्रामीण क्षेत्र में चलाता रहा। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चोरी की एक बाइक उसके घर से बरामद की।
Published on:
18 Mar 2023 06:53 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
